वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर के देश और समाज सेवा में आगे बढ़ना चाहिए : विजय जैन

0
302
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर के देश और समाज सेवा में आगे बढ़ना चाहिए : विजय जैन
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर के देश और समाज सेवा में आगे बढ़ना चाहिए : विजय जैन
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। जिसमें सर्व समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया। कार्यक्रम सुबह 7 बजे पानीपत के ऐतिहासिक देवी मंदिर से शुरू हुआ, जिसमें शोभायात्रा निकाली गई। हजारों युवाओं ने विशाल मोटरसाइकिल के काफिले के साथ देवी मंदिर से शुरू किया, जोकि देश भक्ति के नारे लगाते हुए राजपूत धर्मशाला पर समाप्त किया गया। फिर हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पानीपत के प्रसिद्ध उद्योगपति और वरिष्ठ समाजसेवी पार्षद विजय जैन रहे और वरिष्ठ अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर वह सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ महाधिवक्ता डॉक्टर ए पी सिंह रहे।

सर्व समाज के लिए भलाई के कार्य किए

विजय जैन ने कहा है कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से हमें प्रेरणा लेकर के देश और समाज सेवा में आगे बढ़ना चाहिए। महाराणा प्रताप ने अपने देश व समाज की रक्षा के लिए घास की रोटियां खानी मंजूर की, परंतु किसी के आगे झुकना मंजूर नहीं किया। जब महाराणा प्रताप जंगलों में थे, तभी भामाशाह ने उनको धन दे कर सेना को संगठित किया और दोबारा से देश सेवा करते हुए मुगल सेना से टक्कर ले और मेवाड़ पर विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप सिर्फ राजपूत समुदाय के नहीं, उन्होंने सर्व समाज के लिए भलाई के कार्य किए।

 

 

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर के देश और समाज सेवा में आगे बढ़ना चाहिए : विजय जैन
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर के देश और समाज सेवा में आगे बढ़ना चाहिए : विजय जैन

देश और समाज की तरक्की के लिए एक हो जाना चाहिए

इस अवसर पर बोलते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर और उपाध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के महाधिवक्ता डॉक्टर ए पी सिंह ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला और सर्व समाज के प्रेरणा स्त्रोत बताया। उन्होंने कहा कि हमें महाराणा प्रताप के दिखाए मार्ग पर चलकर के ही देश और समाज की तरक्की के लिए एक हो जाना चाहिए। वीर महापुरुष कभी एक कौम व समाज के नहीं हुआ करते। महाराणा प्रताप ने भीलो की सेना इकट्ठे करके अकबर को लोहे के चने चबाए। इसलिए क्षत्रिय समाज को सर्व समाज को साथ ले कर के ही आगे बढ़ना होगा। तभी हम तरक्की कर सकते हैं। इस अवसर पर राजपूतों के युवा नेता पिंटू राणा, राजू राणा, प्रदीप राणा ने अपने युवा साथियों के साथ विशाल शोभायात्रा का नेतृत्व किया। सतपाल राणा ने कहा है कि हम सभी को सर्व समाज को इकट्ठा करके ही आगे बढ़ना होगा।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर राजपूत सभा के प्रधान नरेंद्र राणा ददलाना, पंडित जेपी शर्मा, आजाद हिंद फौज के चेयरमैन रोहित गौतम, राजकुमार राणा, अमर सिंह रावल, रणवीर देशवाल, ओमवीर पवार वरिष्ठ कांग्रेस नेता, नरेंद्र राणा ददलाना, रणजीत राणा ददलाना, दीपक राणा सरपंच ददलाना, अजय कुमार एडवोकेट, नगर निगम के पूर्व प्रधान मुकेश टुटेजा, जसबीर राणा, काला राणा, जसवंत फौजी, रामवीर राणा, राम सिंह राणा, डॉ विजय राणा, रामचंद्र राणा, राजेश राणा, कुशल पाल राणा, अनूप राणा, धूम सिंह राणा महिपाल राणा आदि लोग उपस्थित रहे।