Veer Savarkar’s sanskars are that we put nationalism at the core of nation building: PM Modi: वीर सावरकर के ही संस्कार हैं कि राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा: पीएम मोदी

0
210

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के अकोला में चुनाव प्रचार के लिए रैली को संबोधित की। उन्होंने इस मौके पर वीर सावरकर के विचारों की प्रशंसा की। महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना गठबंधन सरकार के कामों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्ष में महायुति की सरकार ने दिखा दिया है कि महाराष्ट्र को कौन सा गठबंधन ईमानदारी के साथ आगे ले जा सकता है, कौन सा दल उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचा सकता है। महाराष्ट्र में महायुति से पहले आपने ऐसे लोगों की सरकार देखी है जिनका सिर्फ एक मकसद रहा है- अपना कल्याण, अपने परिवार का कल्याण। पीएम मोदी ने कहा, ये वीर सावरकर के ही संस्कार हैं कि राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा है। वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं जिन्होंने बाबा साहेब का कदम-कदम पर अपमान किया, उन्हें दशकों तक भारत रत्न से दूर रखा। ये वो लोग हैं जो वीर सावरकर का अपमान करते हैं।