भिवानी : वीर महाराणा प्रताप युवा राजपूत सेना ने मनाई महाराजा अनंगपाल तोमर जयंती

0
628
army
army

पंकज सोनी, भिवानी :
राजपूत धर्मशाला में वीर महाराणा प्रताप युवा राजपूत सेना द्वारा क्षत्रिय सम्राट महाराजा अनंगपाल तोमर द्वितीय की जयंती बनाई गई। कार्यक्रम में  सम्राट अनंगपाल तोमर द्वितीय के जीवन पर प्रकाश डाला गया। सम्राट अनंगपाल तोमर द्वितीय ने दिल्ली की स्थापना सन 1052 मे स्थापना करी थी जिसका नाम लाल कोट नामक किले का निर्माण किया था। जिसको आज लाल किला नाम से जाना जाता है, कार्यक्रम में बताया गया कि दिल्ली के अंदर 25 फरवरी 2021 को भारतीय संस्मारक प्राधिकरण, भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय द्वारा कार्यक्रम हुआ जिसमें बताया गया की अनंगपाल तोमर एक क्षत्रिय सम्राट थे। जिन्होंने सन 1052 मे दिल्ली की स्थापना की ओर लालकोट का निर्माण करवाया था। वीर महाराणा प्रताप युवा राजपूत सेना के सदस्य नवीन तंवर भिवानी ने बताया कि सम्राट अनंगपाल तोमर द्वितीय की जयंती हरियाली अमावस्या के दिन होती है। इसी उपलक्ष्य मे आज के दिन राजपूत धर्मशाला, भिवानी मे सम्राट अनंगपाल सिंह तोमर द्वितीय को याद किया गया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए संकल्प बंध हुए, कार्यक्रम में सभी सर्व समाज के युवाओं ने भाग लिया, कार्यक्रम का समापन सम्राट अनंगपाल सिंह तोमर चौक जो कि पालुवास मोड़  पर पुष्प अर्पित करके किया।