Veer Balak Diwas : बंगा के स्कूल में मनाया गया वीर बालक दिवस

0
157
वीर बालक दिवस
वीर बालक दिवस

Aaj Samaj (आज समाज),Veer Balak Diwas, नवांशहर l प्रो. जगदीश : 
बंगा के भगवान महावीर पब्लिक स्कूल में वीर बालक दिवस के मौके पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज शब्द का गायन कार्यक्रम करवाया गया इसके साथी बीर बालको को दूध पिलाने वाले गुरु पुत्रों के भगत मोती राम मेहरा को भी याद किया गया इस मौके पर बच्चों को गर्म दूध का लंगर लगाया गया l स्कूल की प्रधानाचार्य के वसुधा ,केशव जैन तथा नरेंद्र जैन ने इस मौके पर अपने विचार रखें l

फोटो कैप्शन नंबर 1 बंगा में बीएपीएस स्कूल में करवाए गए वीर बालक दिवस के मौके पर शब्द गायन करते हुए स्कूली बच्चे तथा नीचे पगड़ी सब रूप में सजे हुए बच्चे

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 26 Dec 2023 : आज आपको किसी काम के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, पढ़ें अपना राशिफल