इतिहास से अवगत कराना विद्यालय का प्रथम कर्तव्य
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सेवक जत्था समिति पानीपत के सहयोग से मानवता की रक्षा हेतु अपने प्राण न्यौछावर करने वाले धन धन साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 4 साहिबजादों की लसानी शहादत को समर्पित धार्मिक फिल्म बच्चों को दिखाई गई स्कूल चेयर पर्सन व प्रिंसिपल कुसुम धीमान द्वारा इस अवसर पर बच्चों को संदेश देते हुए बताया गया कि बच्चे ही राष्ट्र के निर्माता है अतः उन्हें इतिहास से अवगत कराना विद्यालय का प्रथम कर्तव्य है, इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु विद्यालय में क्रिसमस ना मना कर वीर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा जत्था समिति व श्री महावीर दल संस्था का का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा समिति से कुलवंत सिंह ध्यान सिंह निर्मल सिंह, सरबजीत सिंह, कंवलजीत सिंह परमजीत सिंह, हरविंदर सिंह, राजिंदर सिंह वह श्री महावीर दल संस्था से संस्था प्रधान हेमंत लखिना व प्रधान पंकज सेठी कैलाश इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय अध्यापकों अनीता खुराना, ज्योति ग्रोवर, कमलजीत, मनजीत, लिना चांदनी, अर्चना भावना, वनिता, सुमन, अमृत सिमर, जॉनी शर्मा इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।