• वीर बाल दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न
Aaj Samaj (आज समाज),Veer Baal Divas, पानीपत : वीर बाल दिवस का प्रमुख कार्यक्रम आगामी 26 दिसंबर को आर्य कॉलेज में बाद दोपहर 3 बजे आयोजित होगा। ये जानकारी वीर बाल दिवस के प्रदेश सह संयोजक सरदार अमरजीत सिंह कोहली ने कार्यक्रम की तैयारी हेतु सेक्टर 25 स्थित एक निजी संस्थान में आयोजित बैठक में दी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम के जिला संयोजक सरदार हरचरण सिंह धम्मू ने कहा कि वीर बाल दिवस कार्यक्रम मंडलों में आयोजित होंगे। कार्यक्रमों में दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान की गाथा सुनाई जाएगी। बैठक में कार्यक्रम के जिला सह संयोजक जगदीश कौर तथा हरविंदर सिंह लाडी,  भूपिंदर सिंह तथा कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।