Aaj Samaj (आज समाज), Vedic Parivar Panipat ,पानीपत: पेड़ों की रक्षा होगी, तभी हमारे जीवन की रक्षा हो पाएगी। ये शब्द पानीपत के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक एवं वैदिक परिवार पानीपत के प्रधान डा. पवन बंसल ने वैदिक परिवार द्वारा अंबर रेसिडेंसी में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि हमारी उम्र पर सीधा सीधा वृक्षों का प्रभाव पड़ता है। यदि हमारे आस पास पौधे ज्यादा होंगे तो हमारी उम्र भी ज्यादा रहेगी। डा. बंसल ने कहा कि पौधों से वायु के साथ साथ पंच महाभूत शुद्ध होते हैं। इसलिए अपना जीवन लंबा व निरोगी चाहते हो तो ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाओ और उनका संरक्षण करो। डा. पवन बंसल ने आगे बोलते हुए कहा कि पौधों का रक्षण विशेष तौर पर जरूरी है। क्योंकि प्रति वर्ष लाखों पौधे विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लगाए जाते हैं परंतु देख रेख के अभाव में कुछ पौधे ही वृक्ष बन पाते हैं।
  • पेड़ पौधे बढ़ेंगे, तभी हमारा जीवन बढ़ेगा: डा. बंसल

नीम का पौधा चिकित्सकीय दृष्टि से इंसान के लिए बहुत उपयोगी

उन्होंने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि नीम का पौधा चिकित्सकीय दृष्टि से इंसान के लिए बहुत उपयोगी है परंतु इंसान ही इस पौधे को वृक्ष बनने में सबसे बड़ी बाधा है क्योंकि दातुन के लोभ में इंसान इस छोटे से पौधे को तोड़ता रहता है, उसे बड़ा वृक्ष बनने ही नहीं देता। उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि नीम के छोटे पौधे को न तोड़कर बड़े वृक्ष से दातुन तोड़े और दूसरों को भी इस बारे जागृत करें। वैदिक परिवार व अंबर रेजीडेंसी के निवासियों ने आंवला, बेलपत्र, नीम, बहेड़ा, जामुन, पीपल, सहिजन आदि के कुल 70 पौधे वन विभाग के सहयोग से सोसायटी में लगाए। इस अवसर पर आशीष दूहन, दलबीर आर्य, राजीव सचदेवा, अशोक अरोड़ा, प्रिंसिपल दयानंद मान, मास्टर धर्मवीर, विवेक बठला आदि उपस्थित रहे।