मनोज वर्मा, कैथल:
राजनीति और समाजसेवा में युवा वर्ग के अंदर अपनी खास पहचान बना चुके वेद प्रकाश गर्ग को अग्रवाल समाज कैथल की सबसे बड़ी संस्था अग्रवाल युवा सभा का लगातार तीसरी बार उपप्रधान बनाया गया है। ज्ञात रहे कि वेद प्रकाश गर्ग अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ-साथ भाजपा के जिला आईटी सैल सह प्रमुख का पद भी संभाले हुए है। कैथल से लेकर प्रदेश भर में अग्रवाल समाज के हित में उनके कार्यों व अनुभवों को देखते हुए ही अग्रवाल युवा सभा के प्रधान अशोक गोयल ने उन्हें उपप्रधान की जिम्मेदारी दी है। वेद प्रकाश गर्ग अग्रवाल समाज में संगठनात्मक रूप से झुझारू नेता के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाए हुए है। अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन में जिलाध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का उनका सफर चुनौतियों से भरा रहा। परन्तु फिर भी उन्होंने हार न मानते हुए आज कैथल ही नहीं प्रदेशभर में अपनी अलग पहचान बनाई। अपनी नियुक्ति पर वेद प्रकाश गर्ग ने अग्रवाल युवा सभा के प्रधान अशोक गोयल का दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि मुझें इस महत्वपूर्ण पद के काबिल समझते हुए जो मान-सम्मान के साथ यह जिम्मेवारी दी गई है उसके लिए मैं समाज के समस्त गणमान्य व्यक्तियों व युवा साथियों का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है वह उस पर पूरी मेहनत, लगन व निष्ठा के साथ खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के हित में वह हर समय तैयार रहेंगे और अपने साथियों के सुख-दु:ख में हमेशा साथ मिलेंगे। वेद प्रकाश गर्ग की नियुक्ति पर हिमांशु गोयल,सुशील बिंदलिश, संचित गुप्ता, शुभम गुप्ता,प्रशांत,आशीष मित्तल सहित अनेक युवा साथियों ने फूल मालाओं तथा लड्डूओं के साथ खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि भाई वेद प्रकाश सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था अग्रवाल युवा सभा के उपप्रधान पद पर उनकी नियुक्ति अग्रवाल समाज को ओर मजबूती के साथ खड़ा करेगी।