• आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला 12 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा अभियान :- उपायुक्त
  • 75 लाख सूर्य नमस्कार हरियाणा डॉट कॉम वेबसाइट पर आमजन करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत 12 जनवरी से 14 फरवरी तक देश के 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान चल रहा है। कोई भी आम नागरिक 75 लाख सूर्य नमस्कार हरियाणा डॉट कॉम वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा सकता है। सभी अधिकारी आम नागरिकों को इस वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही प्रतिदिन होने वाले रजिस्ट्रेशन का ब्यौरा जिला आयुर्वेद अधिकारी की ईमेल डीएओएवाईयूएसएच डॉट एनएनएल एट जीमेल डॉट कॉम पर भेजना सुनिश्चित करें। यह निर्देश डीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज लघु सचिवालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक में दिए।

डीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर ने कहा कि जिला स्तर के कार्यक्रम का आयोजन आगामी 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर आईटीआई नारनौल में किया जाएगा। इसमें जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के अलावा योग की सभी संस्थाएं, प्राकृतिक संस्थाएं, युवा संस्थाएं और खेल फिटनेस से जुड़ी हुई संस्थाएं भाग लेंगी।

युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए 108 सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सरकारी विभाग, योग की सभी संस्थाएं, प्राकृतिक संस्थाएं, आयुष विभाग से जुड़ी हुई संस्थाएं, युवा संस्थाएं और खेल फिटनेस से जुड़ी हुई संस्थाएं पूर्ण सहयोग करेंगी। उन्होंने जिला आयुर्वेद अधिकारी को निर्देश दिए कि इन सभी के सहयोग से इस जिले में एक लाख पंजीकरण करवाए जाए। इस कार्यक्रम में युवा में फिटनेस को प्रोत्साहन देने के लिए 108 सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य के लिए प्रतिभागियों से रिस्क एवं मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर ही परफॉर्मेंस करवाई जाए।

श्री आभीर ने कहा कि सूर्य नमस्कार का एक आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली महेंद्रगढ़ में भी करवाया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी जिले के समस्त डीपीई व पीटीआई को अपने-अपने स्कूलों में प्रतिदिन सूर्य नमस्कार का आयोजन करवाने के निर्देश दें तथा 50 बड़े स्तर के कार्यक्रम करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही अन्य आयोजनों में आयुष विभाग का सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि आयुष विभाग अपने समस्त संस्थानों में 16 से 23 जनवरी तक यह कार्यक्रम 6 दिन तक आयोजित करवाएं। सिविल सर्जन, पुलिस विभाग अपने समस्त संस्थानों में 16 से 23 जनवरी तक यह कार्यक्रम 6 दिन तक आयोजित करवाएं व अपने समस्त स्टाफ का रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार बाबा खेतानाथ राजकीय बहू तकनीकी संस्थान, समस्त महाविद्यालय, जिले के समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, नेहरू युवा केंद्र व जिला बाल कल्याण परिषद 16 से 23 जनवरी तक यह कार्यक्रम 6 दिन तक आयोजित करवाएं व समस्त स्टाफ व बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जिले के समस्त ग्राम पंचायतों एवं अपने अधीन सभी कार्यालय में 16 से 23 जनवरी तक यह कार्यक्रम 6 दिन तक आयोजित करवाएं व अपने पूर्ण स्टाफ प्रत्येक ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक आमजन का रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। जिला खेल अधिकारी अपने समस्त स्टेडियमों में 16 से 23 जनवरी तक यह कार्यक्रम आयोजित करवाएं व अपने समस्त स्टाफ का रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें तथा अन्य आयोजनों में आयुष विभाग का सहयोग करें। पतंजलि योग समिति जिला महेंद्रगढ़ एवं एडवांस योगा ग्रुप नारनौल अपने-अपने योग शिविरों में यह कार्यक्रम आयोजित करवाएंगे तथा इन समस्त आयोजन में आयुष विभाग का सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे

DC Dr. Jaykrishna Abhir took a meeting of officers regarding 5 lakh Surya Namaskar campaign

इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. अजित सिंह, जिला आयुर्वेद कार्यालय से डा. सतीश, राकेश कुमार, सिविल सर्जन कार्यालय से डा. अविनाश, महिला कॉलेज ममता शर्मा, खेल विभाग से विनय, शिक्षा विभाग से वीरेंद्र सोनी, एडवांस योगा ग्रुप से बजरंग, पतंजलि से केसर व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें :महेंद्रगढ़ में 17 जनवरी को होगा श्री श्याम गुणगान महोत्सव

ये भी पढ़ें : श्री ओम साईंराम स्कूल में मनाया लोहड़ी एवं मकर सक्रांति पर्व

ये भी पढ़ें :नहीं थम रहा ओवरलोड टूट रही सड़कें, सो रहे हैं अधिकारी

Connect With Us: Twitter Facebook