VC Office Surrounded
HEADLINES :
- छात्रों कि समस्याओं के समाधान के लिए इनसो ने किया कुलपति कार्यालय का घेराव
- तीन दिन में समस्याओं का समाधान नही हुआ तो कुलपति को कार्यालय में नहीं बैठने देंगे – इनसो
आज समाज डिजिटल, रोहतक:
VC Office Surrounded : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सैंकडों छात्रों ने आज अपनी मांगों को लेकर इनसो के जि़ला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा व एमडीयू अध्यक्ष रवि रेढू की अध्यक्षता में जोरदार प्रदर्शन किया तथा वीसी कार्यालय का घेराव किया। बाद में रजिस्ट्रार गुलशन तनेजा व परीक्षा नियंत्रक बीएस संधु ने विद्यार्थियों की सभी मांगो को मानने का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवाया।
Read Also : दांतों की नियमित सफाई से कम होगी बीमारी: डॉ. सांगवान : Regular Cleaning Of Teeth
आज मदवि के सैंकडों छात्र लॉ विभाग परिसर में एकत्रित हुए तथा वहां इनसो जि़ला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा व एमडीयू अध्यक्ष रवि रेढू के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। दोनों छात्र नेताओं की अगुवाई में सैंकडों छात्र जोरदार नारेबाजी करते हुए वीसी कार्यालय पहुंचे।
लगभग एक घंटे छात्र नारेबाजी करते रहे रजिस्ट्रार गुलशन तनेजा उनकी समस्या जानने के लिए नहीं आए तो छात्र और अधिक आक्रोशित होकर पुलिस व एमडीयू सुरक्षा कर्मियों के साथ झड़पते हुए वीसी ऑफि़स के अंदर घुस गय और ज़ोरदार नारेबाज़ी करते रहे। जब स्थिति बेक़ाबू होने लगी तो एमडीयू के रजिस्ट्रार व ऊँच अधिकारियो ने छात्रों कि सभी समस्याने और उनकी मांगे सुनी तथा उन्हें जल्द ही पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
इनसो के जि़ला प्रधान प्रदीप शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की मुख्य मांगों में सबसे पहली माँग ये थी कि परीक्षा पैटर्न में पहले कि तरह छूट दी जाए जिसका कारण ये है की ना तो टाइम पर क्लास लगी ना सिलेबस पूरा हो पाया। दूसरी माँग ये थी कि जब क्लास ऑनलाइन लगी तो छात्रों को परीक्षा के लिए ऑ़लाइन ऑनलाइन दोनो मोड़ दिए जाए, तीसरी मुख्य माँग ये थी कैंपस की कैंटीन पिछले 2 वर्षों से बंद है उसको तुरन्त प्रभाव खोला जाये और उनकी जीएसटी और जो बकाय राशि है उसको किस्तों के माध्यम से लिया जाए। तथा ब्वॉयज होस्टल के मेन गेट पर जो व्हीकल बैन लगा रखा है उसे तुरन्त हटाया जाये।
रजिस्ट्रार गुलशन तनेजा के आश्वासन पर विद्यार्थियों ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से साहिल मालिक, नीरज, गौरव, हरेन्द्र, लक्की, हर्ष, मनीष ढुल, आयूष, क्की शर्मा, साहिल दूहन, केतन , मनीष यादव, राहुल नैन, आदि मौजूद रहे।
VC Office Surrounded
Read Also : सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों को पड़ेगी नवांशहर के विधायक की जरुरत : Angad Singh’s Claim Will Win
Read Also : अब एडिड कॉलेजों के स्टाफ के वेतन से लेकर पेंशन ई-बिलिंग से होंगे : Aided Colleges Pension Through E-Billing
Connect With Us : Twitter Facebook