नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में रविवार को नकाबपोशों द्वारा हिंसा करने और तोड़फोड़ मामले में छात्र संगठन जेएनयूएसयू ने वाइस चांसलर एम.जगदीश कुमार को आड़े हाथों लिया। उन्हें पद से हटाने की मांग की गई। जेएनयू वीसी के लिए छात्रों ने कहा कि वह एक गुंडे की तरह बर्ताव कर रहे हैं और अब उनके जाने का समय आ गया है। उन्हें जेएनयू हिंसा के बाद खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए। जेएनयूएसयू ने आरोप लगाया कि जेएनयू कैंपस में मारपीट करने वाले गुंडे बाहर से, खासकर दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंपोर्ट किए गए थे ताकि पिछले दो महीने से होस्टल में फीस वृद्धि को लेकर जारी प्रदर्शन को रोका जा सके। जेएनयूएसयू ने एक बयान जारी कर कहा- ह्लश्रीमान जगदीश कुमार, यह समय आपके जाने का है! जेएनयू समुदाय की एकसूत्रीय मांग है। वीसी खुद इस्तीफा दे या फिर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पास उन्हें हटाने का पर्याप्त अधिकार है! जो यूनिवर्सिटी को बदनाम और इसे बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं वो इसमें कामयाब नहीं होंगे…जेएनयू हमेशा जिंदा रहेगा!ह्व
इसमें कहा गया है कि जगदीश कुमार गुंडे की तरह बर्ताव कर रहे हैं, जिन्होंने यूनिवर्सिटी में हिंसा को जारी रखा हुआ है। बता दें कि जेएनयू में फीस वृद्धि को लेकर पहले जबरदस्त प्रदर्शन हुए थे उसके बाद सीएए को लेकर भी जेएनयू छात्रों ने प्रदर्शन किया और अब जेएनयू कैंपस में स्टूडेंट्स यूनियन के प्रदर्शन के बीच रविवार शाम नकाबपोशों लोगों ने छात्रों पर हमला बोल दिया। हथियारों से लैस नाकाबपोश जेएनयू परिसर में घुस गए और चार घंटे तक परिसर में बवाल मचाते रहे। अज्ञात नकाबपोशों ने साबरमती हॉस्टल, साबरमती टी-प्वाइंट सहित कई हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की। इसमें इसमें छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष का सिर फट गया। कुछ प्रोफेसर समेत 20 लोग घायल हो गए। इस घटना ने पूरे जेएनयू में अफरातफरी का माहौल बना दिया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.