Vastu Tips : खाना खाते समय भूलकर भी न करें गलतियां

0
251
Vastu Tips

Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र अहम भूमिका निभाता है. यदि वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों को आप सही तरीके से अपनाते हैं तो जीवन में आगे बढ़ने से आपको कोई नहीं रोक सकता है. यदि वास्तु के नियमों का सही तरीके से पालन नहीं किया जाता है तो वास्तु दोष का शिकार आप हो सकते हैं. ऐसे में आपको बताएंगें कि खाना खाते समय किस तरह के वास्तु दोष का शिकार हो सकते हैं, इसलिए इनका ध्यान रखने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है.

दिशा का रखना है खासतौर पर ध्यान

वास्तु शास्त्र के मुताबिक खाना खाते समय आपको दिशा का खासतौर पर ध्यान रखने कि जरूरत होती है. आपको सदैव खाना हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुँह करके ही खाना चाहिए. वहीं, कभी भी आपको दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके खाना नहीं खाना चाहिए, क्योकि ऐसा करने से आप वास्तु दोष का शिकार हो सकते हैं.

भूलकर भी खाना का नहीं करना चाहिए अपमान

बहुत से लोग होते हैं जो खाना खाते समय लास्ट में एक दो बाईट छोड़ देते हैं या उनके मन-पसंद का खाना न मिले तो मुँह बनाते हैं. यदि आप भी ऐसे काम करते हैं तो आपको बचना चाहिए क्योकि ये आदतें आपको वास्तु दोष का शिकार बना सकती हैं. वहीं कितना भी इम्पोर्टेन्ट से इम्पोर्टेन्ट काम क्यों न हो, बावजूद इसके आपको खाना छोड़ के कभी नहीं उठना चाहिए.

खाना खाने वाली प्लेट में नहीं धोने चाहिए अपने हाथ

हम में से बहुत सारे लोगों की आदत होती है कि खाना खाने के बाद प्लेट में ही हाथ को धो लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करना वास्तु दोष लग सकता है. ये आदत ऐसी है कि आपको कंगाल बना सकती है. इसलिए भूलकर भी थाली में हाथ नहीं धोना चाहिए.

कभी भी जूठा खाना न छोड़े

बहुत सारे लोगों की ये आदत होती है कि खाना खाते समय लास्ट में खाना छोड़ देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो खाने को कभी नहीं छोड़ना चाहिए क्योकि आप वास्तु दोष का शिकार हो सकते हैं और ये आदतें धीरे-धीरे कंगाल बना देती हैं.