Vastu Tips For Clean House: घर की सफाई या पोंछा लगाने में अंडरगारमेंट्स या पुराने कपड़े न करें यूज, ऐसा करने पर होंगे नुकसान

0
125
Vastu Tips For Clean House घर की सफाई या पोंछा लगाने में पुराने कपड़े या अंडरगारमेंट्स न करें यूज, ऐसा करने पर होंगे नुकसान
Vastu Tips For Clean House घर की सफाई या पोंछा लगाने में पुराने कपड़े या अंडरगारमेंट्स न करें यूज, ऐसा करने पर होंगे नुकसान

Vastu Tips For Dusting And Cleaning Home, (आज समाज), नई दिल्ली: हम जिस घर में रहते हैं, उसकी नियमित साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है। घर को साफ-सुथरा रखने से न केवल हम अनेक रोगों से बचते हैं बल्कि घर में समृद्धि भी बनी रहती है। घरों में सफाई लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़ें कैसे हों, इस पर ध्यान देना भी बेहद जरूरी है।

वास्तु में दी गई है विस्तृत जानकारी

अक्सर देखा जाता है कि घर में पड़े पुराने कपड़ों से सफाई कर दी जाती है। इनमें कई बार बच्चों के कपड़े, बुजुर्गों के पुराने या फटे कपड़े शामिल होते हैं। ऐसे कपड़ों का सफाई में यूज करना कितना सही है? इस बारे में वास्तु में विस्तृत जानकारी दी गई है।

हर तरह के कपड़ों से नहीं की जा सकती सफाई

वास्तु के अनुसार, हर तरह के कपड़ों से सफाई नहीं की जा सकती। कई कपड़े ऐसे होते हैं, जिनसे सफाई करने पर आपके घर में निगेटिव एनर्जी का प्रभाव हो सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में ज्योतिष क्या कहता है

शिशु के कपड़ों का सफाई में यूज आम बात

यदि आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो उनके कपड़े जल्दी पुराने हो जाते हैं और शिशु के कपड़े जब ज्यादा एकट्ठे हो जाते हैं तो कई घरों में इनका उपयोग सफाई में किया जाने लगता है. लेकिन वास्तु में इसे सही नहीं माना गया है. ऐसा करने पर आपके बच्चे के स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ सकता है.

पोंछा लगाने में अंडरगारमेंट्स का भी किया जाता है इस्तेमाल

कई बार ऐसा देखने में आता है कि फटे हुए अंडरगारमेंट्स का उपयोग घर में पोंछा लगाने में किया जाता है. इससे वाहनों को धोने के अलावा सफाई में भी यूज किया जाता है. लेकिन वास्तु में ऐसे कपड़ों को सफाई में लेने से निगेटिव एनर्जी का संचार होना बताया गया है, इसलिए ऐसे कपड़ों का उपयोग करने से भी बचना चाहिए.

दिवंगत लोगों के कपड़ों के यूज़ से भी नुकसान

कई घरों में बुजुर्ग या कोई ऐसा व्यक्ति जो दुनिया में नहीं है उसके पुराने कपड़ों का यूज सफाई में करने लगते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में दिवंगत व्यक्ति के कपड़ों से भी सफाई करना वर्जित माना गया है। ऐसा करना किसी भी मायने में सही नहीं है।