Varun Dhawan Spotted at Sajid Nadiadwala Office Andheri

0
922
Varun Dhawan Spotted at Sajid Nadiadwala Office Andheri

Varun Dhawan Spotted at Sajid Nadiadwala Office Andheri

आज समाज डिजिटल, मुंबई
वरूण धवन हिंदी फिल्‍म अभिनेता हैं। नए दौर के कलाकारों में वे काफी प्रतिभाशाली अभिनेता माने जाते हैं। पढ़ाई के बाद उन्‍होंने सहायक निर्देशक के रूप में करण जौहर के साथ फिल्‍म ‘माइ नेम इज खान’ में काम किया था। वरुण को 2014 से फोर्ब्स इंडिया ने अपनी टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्‍ट में लगातार जगह दी है।


वरूण के ऐक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से हुइ थी जिसमें उनके काम की काफी प्रशंसा हुई थी। आलोचकों के साथ साथ जनता ने भी उन्‍हें काफी सराहा था। इसके बाद वरुण ने एक से बढ़कर एक दमदार फिल्‍में की हैं जिन्‍होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। वरुण की अब तक की बेहतरीन फिल्‍में स्‍टूडेंट ऑफ द इयर, मै तेरा हीरो, हम्‍प्‍टी शर्मा की दुल्‍हनियां, बदलापुर, एबीसीडी 2, दिलवाले, जुड़वा 2, सूई धागा, कलंक और स्ट्रीट डांसर 3डी, आदि हैं।


वरुण को उनके दमदार अभिनय की वजह से और बैक टू बैक हिट फिल्‍में करने के लिये कई सम्‍मानों से नवाजा जा चुका है। जिनमे आइफा अवार्ड, स्‍टार स्‍क्रीन अवार्ड, स्‍टारडस्‍ट अवार्ड आदि शामिल हैं। वरूण धवन को हाल में साजिद नाडियाडवाला कार्यालय अँधेरी में स्पॉट किया गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read Also : Akshaye Widhani named CEO of Yash Raj Films

Read Also : Diana Penty Snapped At Domestic Airport

Read Also : Happy Birthday Tiger Shroff दिशा पटानी ने टाइगर श्रॉफ को दी जन्मदिन की बधाई

Read Also : Diljit Dosanjh और Arjun Rampal पहली बार किसी फिल्म में साथ आएंगे नजर, इस मुद्दे पर होगी फिल्म Diljit Dosanjh-Arjun Rampal Film

Connect With Us : Twitter Facebook