Varun Chaudhary: अंबाला लोकसभा सांसद, लोकसभा की दो समितियों सहित डीडीए सलाहकार परिषद के सदस्य बने

0
136
Varun Chaudhary: अंबाला लोकसभा सांसद, लोकसभा की दो समितियों सहित डीडीए सलाहकार परिषद के सदस्य बने
Varun Chaudhary: अंबाला लोकसभा सांसद, लोकसभा की दो समितियों सहित डीडीए सलाहकार परिषद के सदस्य बने

Ambala Lok Sabha MP, (आज समाज), अंबाला: अंबाला से लोकसभा से सांसद वरुण चौधरी को लोकसभा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाहकार समिति, कार्मिक, लोक शिकायत,कानून और न्याय विभाग – संबंधित संसदीय स्थायी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। साथ ही सांसद वरूण चौधरी को दिल्ली विकास प्राधिकरण की सलाहकार परिषद का भी सदस्य नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें : UNSC Debate: यूएन में कश्मीर का राग अलापने पर भारत की पाक को फिर लताड़

सांसद वरूण चौधरी ने विधायक रहते भी विधानसभा में अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्हें लगातार दो बार विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी मिली थी जिसको सांसद ने पूरी निष्ठा से निभाया था और मार्च 2021 में, सांसद वरुण चौधरी को उनके ‘विधानसभा में समग्र उत्कृष्ट योगदान’ के लिए 2020-21 के लिए सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस पुरस्कार के लिए चयन मानदंड में सदन में उपस्थिति, सदन में व्यवहार, निर्वाचन क्षेत्र के लिए विकास कार्यों को पूरा करने में सदस्य का योगदान और विभिन्न सदन समितियों में योगदान शामिल था।

यह भी पढ़ें : Israel-Iran Crisis: जानें भारत पर क्या होगा इजरायल और ईरान जंग का असर?

विधायक ने मीडिया के माध्यम से संसद में मिली इस जिम्मेदारी को देने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया और कहा कि पहले मैंने विधायक रहते हुए विधायी कामकाज के मामले में सदन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की। मैंने विधेयकों में बहुत सारे संशोधन प्रस्तावित किए और उनमें से लगभग छह में मेरे हस्तक्षेप के बाद संशोधन किया गया। इसी तरह, मैं लोकसभा में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा और मुझे जो इन तीन समितियों में जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी मेहनत और निष्ठा से निभाने का काम करूंगा।

यह भी पढ़ें : NDA Govt & BJP: महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के बाद एनडीए सरकार और भाजपा संगठन में बदलाव के आसार