बाबा खेमचंद दास जोहड़िया के मेला में होंगी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, क्रिकेट, कबड्डी, वालीबॉल, कुश्ती व बूढ़ों की दौड़

0
271

आज समाज डिजिटल,महेंद्रगढ़:

गांव मालड़ा स्थित बाबा खेमचंद दास जोहड़िया का विशाल मेला चार सितंबर को लगेगा। मेले के उपलक्ष्य पर कमेटी द्वारा खेल प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, वालीबॉल, कुश्ती व बूढ़ों की दौड़ का आयोजन करवाया जाएगा। इसके अलावा तीन सितंबर की रात्रि को भव्य जागरण व चार सितंबर को समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से विशाल भंडारा भी लगेगा। खेलों की जानकारी देते हुए कमेटी सदस्यों सोनू यादव, एडवोकेट विनय व ओनी ने संयुक्त रूप से बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 अगस्त को नवीन मालड़ा, भावी पार्षद उम्मीदवार द्वारा किया जाएगा। कोस्को टफ गेंद से होने वाली इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21000 रुपए तथा उप विजेता को 15000 रुपए की नकद राशि दी जाएगी। कमेटी द्वारा लिए गए फैसले अनुसार क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी एक ही पंचायत के होने चाहिए ।

कबड्डी ओपन की विजेता टीम को 41000 रुपए नकद

सुजान मालड़ा व कमेटी सदस्य मास्टर मंजीत यादव ने बताया कि तीन सितंबर को होने वाली 52 किलोग्राम भार वर्ग की कबड्डी का शुभारंभ पूनम बसई, भावी पार्षद उम्मीदवार द्वारा किया जाएगा। तीन सितंबर रात्रि को इंद्रजीत यादव, मनु तंवर खेतड़ी, अमित व उनकी पार्टी द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। जागरण में मुख्य अतिथि राव दान सिंह, विधायक महेंद्रगढ़, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप मालड़ा पूर्व पार्षद एवं नीरज बेरी भावी पार्षद उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। चार सितंबर को होने वाली ओपन कबड्डी व वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ संदीप मालड़ा, प्रधान सुंडाराम ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। वालीबॉल की विजेता टीम को 15000 रुपए तथा उप विजेता टीम को 11000 रुपए। कबड्डी ओपन की विजेता टीम को 41000 रुपए तथा उप विजेता टीम को 31000 रुपए की नकद राशि दी जाएगी। बूढ़ों की दौड़ में प्रथम स्थान पर रहने वाले धावक को 1100 रुपए, द्वितीय को 700 रुपए तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले को 500 रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा । 50 रुपए से 2100 रुपए तक के कुश्ती दंगल का शुभारंभ मंदिर के पुजारी मंगेज सिंह द्वारा किया जाएगा। मेले वाले दिन मंदिर परिसर में हवन यज्ञ सुबह आठ बजे से तथा भंडारा सुबह 10 बजे से शुरू किया जाएगा। पारितोषिक वितरण मुख्य अतिथि कुलदीप यादव, पीआरओ सरताज जनसेवा ग्रुप द्वारा किया जाएगा।

Connect With Us: Twitter Facebook