रामनवमी पर गांव बलायचा में हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं

0
174
Various sports competitions held in Balaycha village on Ram Navami
Various sports competitions held in Balaycha village on Ram Navami

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
क्षेत्र के गांव बलायचा मे रामनवमी के पावन अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में दूर दराज से आए खिलाड़ियों के साथ-साथ क्षेत्र के खिलाड़ियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।

इस प्रकार रहा परिणाम

लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में दिशा प्रथम व नैन्सी द्वितीय स्थान पर रही।लड़कियों के लांग जम्प में लुनिया राजस्थान की तन्नू ने 14 फिट लम्बी छलांग लगाकर पहला तथा इसी गांव की प्राची ने 13-7 फिट छलांग लगाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। हाई जम्प में झुंझुनू के अभिषेक प्रथम तथा रवि गिगलना दूसरे स्थान पर रहे।

100 मीटर दौड़ में देवेंद्र बुदिन ने प्रथम स्थान पाया वहीं बलायचा के कशिश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।5100 रुपये की कुश्ती में कालू पहलवान तिलोड़ी की ढाणी व 3100 की कुश्ती सेठी दाड़ोत ने जीती। मौसम खराब होने पर खबर लिखे जाने तक कबड्डी 0 व अन्य खेल स्थगित करना पड़ा। विजेता खिलाड़ियों को बाबा ब्रह्मचारी आश्रम सेवा समिति द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बाबा ब्रह्मचारी आश्रम सेवा समिति के प्रधान मा. राजेंद्र शर्मा, सरपंच कवंर सिंह, पूर्व पंच नरेश शर्मा, जलेसिह व जगदीश पंच आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया एक दिन का संकल्प सत्याग्रह

यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी के सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook