नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपमंडल स्तर पर 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आज मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रिहर्सल की गई।
26 जनवरी को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से सांस्कृतिक प्रोग्राम, पीटी डंबल शो, मार्च पास्ट आदि का अभ्यास किया गया। विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए। चयनित टीम द्वारा स्कूल टीम प्रभारियों को बच्चों का निरंतर अभ्यास जारी रखने को कहा गया। 24 जनवरी को मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होने वाली अंतिम रिहर्सल में भी समय पर पहुंच कर अपने क्रम के अनुसार तैयार रहने को कहा गया ताकि 26 जनवरी को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा सके।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से बच्चे उपस्थित थे
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अलका, प्राचार्य पवन भारद्वाज, डिप्टी सुप्रिडेंट सुदेश पूनिया, कार्यक्रम के व्यवस्थापक राजेश शर्मा झाड़ली, बादल पीटीआई, राकेश कुमार, प्रवक्ता ललित कुमार, प्रवक्ता कविता, प्रवक्ता दिनेश कुमार व विभिन्न स्कूलों से बच्चे उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : एमबीबीएस छात्रों द्वारा उत्पीड़ित करने वाले मामले में गठित की गई जांच कमेटी
ये भी पढ़ें : सेफ्टी एंड सिक्योरिटी प्रशिक्षण में 270 जेबीटी व टीजीटी अध्यापकों को किया प्रशिक्षित
ये भी पढ़ें : साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी