सुमन, तोशाम :
पर्यटन विकास मंच, नंबरदार एसोसिएशन तोशाम,किसान मंच व आमजन बैठक में शामिल हुए। बैठक में तहसील संबंधित व तोशाम क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया। उपमंडल अधिकारी मनीष फोगाट के माध्यम से उपायुक्त को मांग पत्र भेजा गया।मंच अध्यक्ष राजेश गारनपुरा ने बताया कि पर्यटन विकास मंच तोशाम क्षेत्र के विकास और समस्याओं के बारे में राज्य सरकार से समय-समय पर मांग करता रहा है। उन्होंने कहा कि तहसील परिसर में इंटरनेट की सर्विस कम होने से कार्य बाधित हो रहे हैं। इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाया जाए ताकि आम जनता का कार्य समय पर हो सके।तहसील परिसर में एटीएम सुविधा करवाई जाए। सभी के संबंधित विभाग के अनुसार जानकारी की सूची लगवाई जाए।तहसीलदार के 2 साल से रिक्त पद पर तहसीलदार की नियुक्ति करवाई जाए ताकि 2 साल से निलंबित जमीनों के केसों का निपटारा किया जा सके। तोशाम क्षेत्र में खरीफ की फसलों में समय पर बारिश नहीं होने के कारण 90 से 95% किसानों की फसल खत्म हो चुकी है। फसलों की तत्काल प्रभाव से स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।नंबरदार एसोसिएशन तोशाम प्रधान पवन तवंर छपार, उपप्रधान सज्जन नंबरदार, विजेंद्र , विजेंद्र कैरू, रमेश निगाना नंबरदार, उमेद नंबरदार, नरेंद्र नंबरदार, चुनीलाल, पूर्व प्रधान बलजीत, कर्ण सिंह नम्बरदार, रामेश्वर सरपंच, कृष्ण नंबरदार व अन्य मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.