माता भूरा भवानी मंदिर समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

0
273
Various issues were discussed in the meeting of Mata Bhura Bhavani Temple Committee

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

महेंद्रगढ़ के निकटवर्ती गांव सीसोठ में स्थित माता भूरा भवानी मंदिर कमेटी की मासिक बैठक प्रधान प्रेमचंद सिसोठिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन कमेटी के सदस्य मास्टर अनिल उर्फ बंटी ने किया । इस बैठक में सबसे पहले मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों की मौजूदगी में दानपात्र खोले गए, दानपात्र से जो रुपए प्राप्त हुए उन्हें कैशियर के पास जमा करवाया गया । इसके बाद प्रधान प्रेमचंद सिसोठिया ने सभी कमेटी सदस्यों से आने वाले जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने व जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण का जागरण करवाने तथा मंदिर में सजावट व सौंदरीयकरण करवाने के बारे सभी से सलाह मशविरा किया, जिसमे सभी कमेटी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई । इसके बाद सभी कमेटी सदस्यों ने प्रधान से हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 8 बजे मीटिंग निर्धारित करने व उसी दिन सभी कमेटी सदस्यों के सामने दानपात्र खोलने की मांग की, जिसे प्रधान ने स्वीकार किया । इस अवसर पर उप प्रधान विजय सिंह, जगदीश महाराज जी, सचिव सुनील कुमार, संगठन सचिव गजराज, मनोज मेघनवास, अनूप रिवासा, शिवकुमार, मनोहरलाल, संदीप राव, रणधीर, राजू शर्मा, विनोद, राधेश्याम, दिनेश, सत्यप्रकाश, सुबेसिंह, नितानंद मास्टर, गोपीचंद, रजनेश, हवासिंह आदि अन्य मंदिर कमेटी सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।