राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन

0
125
Various competitions successfully organized in Government Women's College Madlauda
Various competitions successfully organized in Government Women's College Madlauda
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा में वीरवार को दीपावली के उपलक्ष्य में महिला प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया और अपना हुनर भी दिखाया। प्रतियोगिताओं का शुभ आरंभ प्राचार्य संदीप कंधवाल द्वारा किया गया और उन्होंने दीपावली पर्व की महत्वता बताते हुए कहा कि हम सभी को पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। प्रतियोगिताओं में रंगोली, आर्ट क्राफ्ट प्रतियोगिता, तोरण व दीवार पर लटकाने वाले वस्तुएं और दीया व कैंडल सजावट प्रतियोगिता रखी गई। छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर में एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई गई, जिन्हें देखकर उपस्थित लो हो गए। छात्राओं ने दीया व मोमबत्ती सजावट प्रतियोगिताओं में मिट्टी के दीयों को रंगों और कलाकृतियों से खूबसूरती से सजाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की

छात्राओं ने दीपावली के अवसर के रूप में सजावट व आकर्षक झूमर, दीया, स्टैंड, थाली, तोरण, वॉल हैंगिंग, लालटेन आदि बनाएं। छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षित वस्तुओं का मूल्यांकन करने के लिए मंजू शर्मा डॉक्टर गणेश दास उमेश कुमार लीना रानी प्रिया अग्रवाल रेनू पूनम को निर्णय के लिए आमंत्रित किया गया। यह एक कठिन कार्य भी रहा रंगोली में भावना प्रथम स्थान पर रही रेणु दूसरे स्थान पर व अंजलि तृतीय स्थान पर रही। दीया प्रतियोगिता में अंजलि प्रथम स्थान पर अंजलि दूसरे व प्रियंका तृतीय स्थान पर रही। तोरण व वॉल हैंगिंग में काफी प्रथम कोमल द्वितीय व मनु तृतीय स्थान पर रही। आर्ट व क्राफ्ट प्रतियोगिता में भावना प्रथम शिवानी व खुशी द्वितीय और कोमल तृतीय स्थान पर रही। यह प्रतियोगिताएं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रिया अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी। प्राचार्य ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और विजेता छात्रों को बधाई भी दी गई।