नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में भाषण, कविता और बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. पविता ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में दीपिका प्रथम, शिवानी द्वितीय और शर्मिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता छात्राओं को नगद पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
कविता पाठ में दीपिका ने प्रथम, रेखा ने द्वितीय और निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट में मोनिका ने प्रथम, चंचल ने द्वितीय और किरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता छात्राओं को नगद पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. रेनू यादव, डॉ. नीतू शर्मा, डॉ. पिंकी, डॉ. रितु रानी और डॉ. कुसुमलता ने निभाई।
इस अवसर पर स्टाफ सदस्य और छात्राएं मौजूद रहे
इस अवसर पर महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक लड़की दो घरों को संभालती है। यह काम नारी ही अपने कंधों पर ले सकती हैं। अंत में महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. पविता ने सभी का धन्यवाद किया और छात्राओं को बताया कि हमें सभी काम बढ़-चढ़कर करने चाहिए ताकि हमारे समाज में फैली बुराइयां दूर हो सके। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिवार के सभी स्टाफ सदस्य और छात्राएं मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें :जूतों से पिटाई कर फूंका पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला
ये भी पढ़ें :कला इंसान का सबसे बेहतरीन हुनर – डॉ रामपाल सैनी
ये भी पढ़ें :सर्दी-जुकाम-बुखार में फायदेमंद है ये देसी काढ़ा