Aaj Samaj (आज समाज),International Women’s Day,पानीपत : आर्य कॉलेज की महिला सैल व कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ इकाई के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भाषण, कविता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिताओं में 15 कॉलेजों के लगभग 350 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. मिनल तालश व कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. अनुराधा समेत अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है, साथ ही ज्ञान भी बढ़ता है।
इस प्रकार रहे प्रतियोगिता के परिणाम
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डी.बी.जी गवर्नमेंट कॉलेज, पानीपत और आर्य पीजी कॉलेज,पानीपत ने, दूसरा स्थान पीआईईटी-एनसीआर कॉलेज ने और तीसरा स्थान आर.के.एस.डी कॉलेज, कैथल ने हासिल किया। कविता प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पीआईईटी-एनसीआर कॉलेज से छात्रा आरती ने, दूसरा स्थान दयानंद महिला महाविद्यालय कुरूक्षेत्र से छात्रा परभकीरत कौर ने और तीसरा स्थान महिला महाविद्यालय घरौंडा से छात्रा हिमांशी शर्मा ने हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय, कैथल से छात्रा प्रिया ने, दूसरा स्थान गीता इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ पानीपत से छात्रा हिमांशी शर्मा और तीसरा स्थान वैश्य गर्ल्स कॉलेज समालखा से छात्रा अंशिका ने हासिल किया।
- Himachal Political Crises: कांग्रेस के छह बागी विधायक अयोग्य घोषित
- Kisan Andolan Day 17: शुभकरण के शव को श्रद्धांजलि देने के लिए आज लाया जाएगा खनौरी व शंभू बॉर्डर, आंदोलन पर आज बैठक
- Sandeshkhali News Update: महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोपी व तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook