Varieties Of Tea In Winter सर्दियों में पीए 4 तरह की वैराइटीज चाय,मिलेंगे ढेरों फायदे और रहेंगे तंदुरुस्त!

0
946
Varieties Of Tea In Winter

चाय की वैराइटीज Varieties Of Tea In Winter In Hindi

आज समाज डिजिटल, अंबाला: 

कंपकंपाने वाली ठंड से राहत पाने के लिए हर कोई चाय पीना चाहता है। चाय न सिर्फ ठंड में शरीर को अंदर से गर्मी पहुंचाने का काम करती है,बल्कि शरीर को एनर्जेटिक बनाने में भी मदद कर सकती है। सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुखाम और गले में खराश जैसी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में हम चाय में कई मसाले जैसे लौंग, इलायची, अदरक, तुलसी आदि का इस्तेमाल करते है। लेकिन आज हम आपको चाय की कुछ ऐसी खास वैराइटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पीने से आपको ताजगी के साथ-साथ अच्छी सेहत मिलेगी। और शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में भी मदद मिलेगी।

Read Also:Somvar Vrat Ki Katha In Hindi जानिए सोमवार व्रत की पूजा विधि ,कथा और महत्व के बारे में,कितना शुभ है होता है आज का दिन! 

1.मसाले वाली चाय (Masala Chai In Hindi)

Varieties Of Tea In Winter
सुबह की शुरूआत कड़क हो तो पूरा दिन अच्छा निकलता है। अगर आप सर्दियों में सेहतमंद रहना चाहते हैं तो अपनी सुबह की शुरूआत मसाला चाय से कर सकते हैं। इस चाय में काली मिर्च, लौंग, इलायची, दालचीनी, अदरक और सौंफ जैसे मसालों का इस्तेमाल होता है। यह गर्म मसाले सर्दियों में संक्रमण से बचाव करके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

2.ग्रीन टी के फायदे (Benefits Of Green Tea In Hindi)

Varieties Of Tea In Winter
ग्रीन टी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। इसे बनाने के लिए आप ग्रीन टी की पत्तियों, शहद और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्रीन टी पीने से मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है और ग्रीन-टी वजन घटाने में मदद भी मदद करती है। आप सर्दियों में ग्रीन टी बनाते समय उसमें अदरक का टुकड़ा, इलायची, पुदीना, तुलसी की पत्तियां और नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्रीन टी में एंटी-आक्सीडेंट्स काफी मात्रा में होते हैं जिनके कारण स्किन इंफेक्शन भी दूर होते है।

3.कहवा का सेवन (Kahwa Pine Ke Fayde In Hindi)

Varieties Of Tea In Winter
Varieties Of Tea In Winter

आप सर्दियों में आप कश्मीर की मशहूर चाय ‘कहवा’ का सेवन भी कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप पानी में ग्रीन टी, इलायची, लौंग, दालचीनी, दूध, चीनी और गुलाब की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस चाय का सेवन करने से शरीर में थकान या आलस का अनुभव नहीं होता है। इसमें कई विटामिन मौजूद होते हैं। इस चाय के सेवन से शरीर में एनर्जी मिलती है। जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं।

4.सर्दियों में लेमन टी के फायदे (Lemon Tea Ke Fayde In Hindi)

Varieties Of Tea In Winter
सर्दियों में लेमन टी का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। लेमन टी पीने से सर्दी में फ्लू जैसी समस्या भी नहीं होती। इसे पीने से गले की खराश और पेट की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही लेमन टी मुंह की बदबू को कम करने में भी मदद करती है। इसके अलावा नींबू में सिट्रिक एसिड पाया जाता है। जो आपकी पाचन क्रिया को ठीक बनाए रखता है।

Read Also:Diet For Purify Blood आप इन 10 नेचुरल फूड्स का सेवन करने से खून में जमा गंदगी को बाहर निकाल फेकेंगे,आज ही करें डाइट में शामिल!

Connect With Us : Twitter Facebook