पठानकोट : काता आनलाइन कराटे चैंपियनशिप के लिए वैरेजा अरोड़ा का चयन

0
365

राज चौधरी, पठानकोट :
पठानकोट निवासी वैरिजा अरोड़ा का चयन काता आनलाइन कराटे चैंपियनशिप में हुआ। कराटे प्लेनेट के कोच सौरव व काजल ने बताया कि 25 से 27 अगस्त को हो रही आनलाइन कराटे चैंपियनशिप में उनके इंस्टिट्यूट की खिलाड़ी वैरिजा अरोड़ा का चयन हुआ है। बैरेजा के चयन होने पर परिवारजनों में खुशी का माहौल पाया जा रहा है