Aaj Samaj (आज समाज), Varanasi News, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार तड़के बड़े सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। फूलपुर के करखियांव में अर्टिगा कार उसके आग चल रहे ट्रक में घुस गई। मरने वालों में 2 परिवार के लोग हैं, जो अपने परिवार के एक-एक सदस्य की अस्थियां विसर्जित करने वाराणसी गए थे। 5 साल के बच्चे को छोड़कर कार सवार सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
- 5 साल का बच्चा सुरक्षित
मां-बाप की मौत, 5 साल का बेटा घायल
मृतकों में पीलीभीत के थाना माधोटांडा स्थित रुद्रपुर निवासी विपिन यादव (28) और इनकी मां गंगा यादव के अलावा महेंद्र वर्मा (35) और इनकी पत्नी चंद्रकली (32), महेंद्र वर्मा के भाई दामोदर वर्मा (32), दामोदर की पत्नी निर्मला देवी (28) शामिल हैं। दामोदर का पांच वर्षीय बेटा शांति स्वरूप घायल है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
इसके अलावा दो अन्य मृतकों में माधोटांडा के धरमगदपुर निवासी राजेंद्र यादव व पूरनपुर थानांतर्गत पिपरिया दुलई निवासी ड्राइवर अमन शामिल हैं। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने यह जानकारी दी है।
कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, मुश्किल से निकाले शव
विपिन यादव और महेंद्र वर्मा का परिवार अस्थि विसर्जन के लिए वाराणसी आया था। विपिन के पिता सत्यपाल की पिछले दिनों मौत हुई थी। वहीं महेंद्र के परिवार में भी किसी की मौत हुई थी। दोनों का गांव आसपास ही है तो एक ही कार बुक करवाकर नौ लोग पीलीभीत से वाराणसी आए थे। कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है कि शव उसी में फंसे रह गए। कुछ लोगों के शव कार की डिक्गी की साइट से निकाले गए तो आगे और बीच में बैठे लोगों के शव कार के पार्ट्स काट कर निकालने पड़े। लोहे की राड से दरवाजे को तोड़ा और फिर कार सवार सभी नौ लोगों को निकाला गया।
यह भी पढ़ें :
- Newsclick के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती सात दिन के पुलिस रिमांड पर
- Justin Trudeau PC: हमारे डिप्लोमैट्स का भारत में रहना जरूरी, नई दिल्ली के साथ जारी रहेंगे रिश्ते बेहतर करने के प्रयास
- Sikkim Cloudburst Update: इंटरनेट कनेक्टिविटी कम, बचाव कार्य में आज रही दिक्कतें
Connect With Us: Twitter Facebook