Varanasi Gyanvapi News: आज जुमे की नमाज, मुस्लिम इलाकों में बाजार बंद के ऐलान के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट

0
283
Varanasi Gyanvapi News
आज जुमे की नमाज, मुस्लिम इलाकों में बाजार बंद के ऐलान के बाद बाद हाई अलर्ट

Aaj Samaj (आज समाज), Varanasi Gyanvapi News, वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के व्यासजी तहखाने में पूजा की इजाजत मिलने के बाद आज पहला शुक्रवार है और जुमे की नमाज व बंद के ऐलान को देखते हुए वहां सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। पूरे वाराणसी में हाई अलर्ट घोषित है। ज्ञानवापी मस्जिद व काशी विश्वनाथ इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।तीन जिलों की फोर्स को भी यहां बुलाया गया है।

  • पूजा-पाठ का विरोध

इंतजामिया कमेटी ने बंद का ऐलान

बता दें कि इंतजामिया कमेटी की ओर से व्यासजी के तहखाने में पूजा पाठ के विरोध में आज बनारस बंद का ऐलान किया गया है।  इंतजामिया कमेटी ने लोगों को आज दुकानें बंद रखकर शांतिपूर्वक अपने इलाकों में नमाज पढ़ने को कहा है।

पीएसी, आरएएफ की 3 कंपनियां तैनात

तीन कंपनी पीएसी, आरएएफ के साथ गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर की पुलिस फोर्स बनारस में लगा दी गई है। गुरुवार को फोर्स ने फ्लैग मार्च भी किया था। मुस्लिम बहुल इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बाहर से आई फोर्स और पीएसी को गश्त के लिए लगाया गया है। अति संवेदनशील इलाकों में आरएएफ की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि छोटी-बड़ी सभी मस्जिदों के बाहर प्रयाप्त संख्या में फोर्स की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही कहा गया है कि किसी भी धार्मिक स्थल के बाहर भीड़ इकट्ठी न होने पाए।

मामले को हाईकोर्ट में चुनौती, कैविएट दाखिल

व्यास जी तहखाने में पूजा का अधिकार दिए जाने के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है और इस मामले में आज सुनवाई हो सकती है। हंदू पक्ष की तरफ से भी कैविएट दाखल कर कहा गया है कि उनके पक्ष को भी सुना जाए।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook