Varanasi: Dom Raja of Varanasi who was the proponent of PM passed away, CM pays tribute: वाराणसी: पीएम के प्रस्तावक रहे वाराणसी के डोम राजा का निधन, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

0
946

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस की लोकसभा सीट से जीत कर लोकसभा पहुंचे हैंऔर फिर वह प्रधानमंत्री बने। लोकसभा सीट के उम्मीदवार के तौर पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेनामांकन भरा था तब उनकेप्रस्तावक वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी थे। मंगलवार की सुबह डोम राजा का निधन हो गया। वह पचपन वर्ष के थे और बीमार चल रहे थे। वाराणसी के सिगरा स्थित एक निजी अस्पताल में डोम राजा ने अंतिम सांस ली। उनके परिजनों केअनुसार मंगलवार को सुबह ही उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी जिसके कारण उन्हेंनिजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। डोम राजा की मृत्यु का समाचार मिलते ही त्रिपुरा भैरवी घाट स्थित आवास पर लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचने लगे। उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा। जांघ में घाव के कारण कई महीनों से उनका इलाज चल रहा था।