Varanasi CMS Dance With Nurses: काटी रात मैंने खेतों में…’ पर CMS ने नर्सों संग किया डांस, फिर जो हुआ….

0
268
Varanasi CMS Dance With Nurses:

आज समाज, नई दिल्ली, Varanasi CMS Dance With Nurses: UP के वाराणसी जिला अस्पताल के CMS का डांस करते एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कुछ नर्स और स्टाफ के साथ स्त्री-2 मूवी के गाने काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं.. पर डांस कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर लोग तमाम तरह के सवाल उठा रहे हैं।


वीडियो के वायरल होने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अस्पताल की गरिमा धूमिल करने के लिए इसमें शामिल अधिकारियों और नर्सों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पार्टी चार स्टाफ नर्सों के प्रमोशन की खुशी में आयोजित की गई थी। सेमिनार हॉल में म्यूजिक सिस्टम लगाया गया और पार्टी में अस्पताल के CMS डॉक्टर दिग्विजय सिंह और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर प्रेम प्रकाश सिंह सहित अन्य स्टाफ भी डांस में शामिल हो गए।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने इस तरह अस्पताल की मर्यादा का उल्लंघन करने पर नाराजगी जताई, तो कुछ ने इसे अनुचित बताया, खासकर तब जब अस्पताल एक शांत जगह मानी जाती है जहां मरीजों की देखभाल होती है।

यह भी पढ़ें : Sant Rajinder Singh Ji Maharaj: सभी धर्मों में परमात्मा समान हैं गुरु नानक देव जी