आज समाज, नई दिल्ली, Varanasi CMS Dance With Nurses: UP के वाराणसी जिला अस्पताल के CMS का डांस करते एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कुछ नर्स और स्टाफ के साथ स्त्री-2 मूवी के गाने काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं.. पर डांस कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर लोग तमाम तरह के सवाल उठा रहे हैं।
अरे भई वाराणसी जिला अस्पताल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नर्सों के साथ CMS डॉ. दिग्विजय सिंह और कर्मचारियों के साथ अगर डांस कर भी लिया तो क्या हुआ डॉक्टर तो पहले से कहते हैं हँसो मौज करो स्वस्थ रहो और यदि डॉक्टर खुद खुश रहेगा तभी तो इलाज भी तो अच्छा करेगा!!#Varanasi pic.twitter.com/ggAHmR2UOV
— Aadesh Shukla आदेश शुक्ला (@aadeshShuklaa) November 13, 2024
वीडियो के वायरल होने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अस्पताल की गरिमा धूमिल करने के लिए इसमें शामिल अधिकारियों और नर्सों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पार्टी चार स्टाफ नर्सों के प्रमोशन की खुशी में आयोजित की गई थी। सेमिनार हॉल में म्यूजिक सिस्टम लगाया गया और पार्टी में अस्पताल के CMS डॉक्टर दिग्विजय सिंह और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर प्रेम प्रकाश सिंह सहित अन्य स्टाफ भी डांस में शामिल हो गए।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने इस तरह अस्पताल की मर्यादा का उल्लंघन करने पर नाराजगी जताई, तो कुछ ने इसे अनुचित बताया, खासकर तब जब अस्पताल एक शांत जगह मानी जाती है जहां मरीजों की देखभाल होती है।