Arya PG College Panipat की वंशिका व निम्मी ने केयूके की टॉप टेन की सूची में पाया प्रथम स्थान

0
202
Arya PG College Panipat
Arya PG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya PG College Panipat,पानीपत : सोमवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीएससी मेडिकल, नॉन मेडिकल व बीएससी कंप्यूटर साइंस के चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए। जिसमें आर्य कॉलेज के छ विद्यार्थियों ने केयूके की मेरिट सूची में स्थान बना कर कॉलेज का रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. गीतांजलि, डॉ.बलकार, डॉ. अनिल वर्मा, प्राध्यापिका शिखा गर्ग व अदिती मित्तल सहित विभाग के सभी प्राध्यापकों को इस शानदार परिणाम के लिए बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीएससी मेडिकल, नॉन मेडिकल व बीएससी कंप्यूटर साइंस के चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज की बीएससी नॉन मेडिकल की छात्रा वंशिका ने 548 अंक हासिल कर टॉप टेन की सूची में प्रथम स्थान व साक्षी ने 514 अंक लेकर 15वां स्थान हासिल किया। बीएससी कम्प्यूटर की निम्मी ने 548 अंक लेकर टॉप टेन की सूची में पहला स्थान हासिल किया वहीं बीएससी मेडिकल के चौथे सेमेस्टर में नीतू ने 559 अंक लेकर ग्यारहवां स्थान, 557 अंकों के साथ श्रुती ने बारहवां स्थान व 554 अंकों के साथ तेरहवां स्थान हासिल किया।