Vande Mataram Dal saved the patient’s life by donating blood in crisis: वंदे मातरम दल ने संकट में डोनर भेज खूनदान कर मरीज की जान बचाई

0
285

पटियाला। आज समाज और आईटीवी नेटवर्क ने न कोरोना और न भूख से मरने देंगे अभियान में पटियाला के लोगों का भी योगदान जारी है। वंदे मातरम दल इस कर्फ्यू के दौर में भी अपनी सेवा जारी रखे हुए है। वंदे मातरम दल की ओर से खूनदान की सेवा की जा रही है। ब्लड बैंक में खून खत्म हो चुका है। ऐसे में डोनर ढूंढना भी मुश्किल  है। जो भी दानी सज्जन खूनदान को जा रहे हैं, वे कोरोना के इस दौर में एक तरह से अपने सिर पर कफन बांध कर ही अस्पतालों का रुख करते हैं। पटियाला के लगभग सभी अस्पतालों के ब्लड बैंक में खून की भारी किल्लत चल रही है। इसी बीच अमर अस्पताल का ब्लड बैंक में भी खून की किल्लत हो चुकी है। वहां एक मरीज का दिल का आपरेशन बीच में ही रोकना पड़ा। इसी बीच वंदे मातरम दल को सूचित किया गया, जिनकी तरफ से बहुत मुश्किल से चार दानी जुटाकर अस्पताल भेजे गए। सुरेश पंडित, कुनाल सेठी और दीपक सिंह ने अपना खून देकर मरीज की जान बचाई। राजेंद्र सिंह पंवार ने भी अपना खून दान किया।