हरियाणा और पंजाब को भी वंदे भारत की सौगात, सीएम खट्टर ने किया स्वागत
आज समाज डिजिटल, Vande Bharat Train : पीएम मोदी द्वारा हिमाचल के ऊना से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद ट्रेन चंडीगढ़ पहुंची। यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम खट्टर मंत्रिमंडल के सदस्यों, सांसद और विधायकों के साथ ट्रेन में बैठे और सफर का आनंद लेते हुए अंबाला पहुंचे।
सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, कंवर पाल, कमलेश ढांडा, बनवारी लाल, सांसद रत्नलाल कटारिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ समेत कई विधायक और अधिकारी मौजूद रहे। वंदे भारत ट्रेन के अंबाला पहुंचने पर स्वास्थ्य व गृह मंत्री अनिल विज और स्थानीय नागरिकों ने केंद्रीय रेल मंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
ट्रेन में नहीं बल्कि प्लेन में सफर करने जैसा
इस दौरान सीएम खट्टर ने चंडीगढ़ से अंबाला तक यात्रा के दौरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। और ट्रेन की खूबियां जानी। इसके बाद सीएम मनोहर लाल ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर ऐसा लगा कि ट्रेन में नहीं बल्कि प्लेन में सफर कर रहे हो। मनोहर लाल ने कहा कि इस ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे यात्रा सुगम और सुरक्षित हो गई है।
सीएम ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में समय की बचत के साथ-साथ यात्री आरामदायक सफर का लाभ उठा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल सेवा का विस्तार और उसको आधुनिक बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। केंद्र सरकार ने 200 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है।
रेलवे स्टेशनों में आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। हरियाणा के रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अंबाला पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस ट्रेन की सौगात से हरियाणा के लोगों को खासा फायदा होगा। नई ट्रेन चलने से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। आजादी के अमृत महोत्सव में सरकार ने 75 ऐसी ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इससे देश की प्रगति को नई दिशा मिलेगी।
ट्रेन का रूट ऊना से दिल्ली वाया चंडीगढ़, अम्बाला
यह ट्रेन हिमाचल के ऊना से चलेगी और चंडीगढ़ होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव अम्बाला में भी होगा। इस ट्रेन के चलने से दिल्ली दिल्ली जाने वाले और दक्षिण हरियाणा से चंडीगढ़ आने वाले यात्रियों को बहुत फायदा होगा।
ट्रेन में मिलेंगे ये एडवांस सुविधाएं
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह से भारत में ही बनाई गई है। देश में बनने के कारण इस पर कम लागत आई है, ल्इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ट्रेन कई तरह के एडवांस फीचरों से लैस है।
तेज स्पीड होने के साथ-साथ ट्रेन की सीटों को काफी आरामदायक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि चौथी वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और यात्रा का एक आरामदायक और तेज तरीका प्रदान करने में मदद मिलेगी। ऊना से नई दिल्ली के लिए यात्रा का समय दो घंटे कम हो जाएगा।
अंब इंदौरा (हिमाचल प्रदेश) से नई दिल्ली के लिए चलने वाली, यह देश में शुरू की जाने वाली चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी और पहले की तुलना में एक उन्नत संस्करण है, जो बहुत हल्का है और कम अवधि में उच्च गति तक पहुंचने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें : मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या है : कार्तिक शर्मा
ये भी पढ़ें : हिमाचल को सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को दी हरी झंडी
ये भी पढ़ें : लव मैरिज के बाद दामाद की की हत्या चार के खिलाफ मामला दर्ज