Aaj Samaj (आज समाज), Vande Bharat Train Fare, नई दिल्ली: कुछ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया आने वाले समय में कम हो सकता है। रेलवे विभाग इस पर विचार कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार सीटें पूरी तरह फुल न होने के कारण रेल विभाग कम दूरी और कम यात्री वाली कुछ वंदे भारत ट्रेनों का किराया घटाने की तैयारी में है। इस संबंध में समीक्षा की जा रही है। इन ट्रेनों के 25 से 30 फीसदी तक किराया कम होने की उम्मीद है।

  • देशभर में अब तक चलाई जा रही 46 ट्रेनें
  • आज दो और ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम
  • 25-30 % तक किराया कम होने की उम्मीद

रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस समेत अन्य वंदे भारत ट्रेनों के किराए में कमी होने की उम्मीद है। इसी जून में भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में केवल 29 फीसदी सीट ही भरी थीं। वहीं, इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस में केवल 21 फीसदी आक्यूपेंसी रही। भोपाल से जबलपुर तक एसी चेयर का किराया 1,055 रुपए है, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,880 है।

हालांकि, वापसी में इसका किराया अलग है। इसमें एक एसी चेयर के लिए 955 रुपए और एक एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 1790 रुपए का टिकट है। इसके अलावा इंदौर से भोपाल तक एसी चेयर का किराया 810 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का टिकट 1,510 रुपए है।

नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की करीब 55 फीसदी सीटें ही फुल हो पा रही हैं। इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,045 रुपए और चेयर कार का 1,075 रुपए है। बता दें कि देश भर में अब तक 46 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं। पीएम मोदी आज दो और ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। टॉप आक्यूपेंसी वाली वंदे भारत ट्रेनों में कासरगोड से त्रिवेन्द्रम (183 फीसदी), त्रिवेन्द्रम से कासरगोड (176 फीसदी) और गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल (134 फीसदी) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook