Vande Bharat Train Catches Fire: भोपाल-दिल्ली-वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग

0
262
Vande Bharat Train Catches Fire
भोपाल दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में कोच के नीचे लगे बैटरी बॉक्स में लगी थी आग।

Aaj Samaj (आज समाज), Vande Bharat Train Catches Fire, भोपाल: मध्य प्रदेश के रानी कमलापति से दिल्ली के निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के सी-14 कोच में आज सुबह आग लग गई। ट्रेन सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर रानी कमलापति से रवाना हुई थी। इसके बाद कल्हार रेलवे स्टेशन से गुजरते समय उसमें से धुआं उठता देखा गया। इसके बाद गार्ड के कहने पर ट्रेन चालक ने बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में सुबह करीब सात बजकर 10 मिनट पर गाड़ी रोक दी। फायर ब्रिगेड को पहले ही सूचना दे दी गई थी।

सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाला गया

आग कोच के नीचे लगे बैटरी बॉक्स में लगी थी। सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाला गया। फायर ब्रिगेड और रेलवे की टीम 58 मिनट में आग पर काबू पा सकी। इसके बाद कोच से बैटरी बॉक्स को अलग किया गया। सी-14 की इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद की गई। सी-14 कोच के पैसेंजर्स को सी-2 में शिफ्ट कर ट्रेन को सुबह 10.19 पर रवाना किया गया। इस तरह घटना के चलते सवा तीन घंटे की देरी से ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन में ही पैसेंजर्स को फूड सप्लाई किया गया। कुरवाई केथोरा से रवाना होने के बाद ट्रेन को बीना रेलवे स्टेशन पर रोका गया और वहां 10 मिनट चेकिंग के बाद रवाना किया गया।

कई ब्यूरोक्रेट्स व नेता सफर कर रहे थे

वंदे भारत ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, आईएएस अविनाश लवानिया सहित कई अन्य ब्यूरोक्रेट्स और नेता सफर कर रहे थे। घटना के बाद पूरी ट्रेन को खाली करा लिया गया। डीआरएम भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया, धुआं उठता देख गार्ड ने ट्रेन रुकवाई।’ सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया, ट्रेन लेट होने पर पैसेंजर्स के लिए एक्सट्रा फूड का इंतजाम किया गया।

ट्रेन की टेक्निकल जांच होगी : डीआरएम

डीआरएम भोपाल रेल मंडल सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि घटना की जांच पांच सदस्यीय कमेटी करेगी। इसमें सीनियर डिवीजनल सेफ्टी आॅफिसर, सीनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर, सीनियर डिवीजनल आॅपरेशनल मैनेजर, सीनियर डीएससी (कमांडेट) को शामिल किया है। पूरी ट्रेन का टेक्निकल सेफ्टी आॅडिट दिल्ली में होगा।

यह भी पढ़ें :   

Connect With Us: Twitter Facebook