आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Vande Bharat Metro Train): वंदे भारत की सफलता के बाद देश के बड़े शहरों में अब रेलवे वंदे मेट्रो ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। आम बजट 2023-24 पेश किए जाने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कई बड़े ऐलान किए हैं। बता दें कि बजट में रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा आवंटन 2.40 लाख करोड़ रुपए किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी बजट पेश करते हुए यह ऐलान किया है। अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि अब रेलवे 2024-25 तक वंदे मेट्रो ट्रेन की शुरुआत करेगा।
रेल मंत्री ने कहा, सरकार देश के बड़े शहरों में 50-60 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए वंदे मेट्रो कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, इस साल प्रोडक्शन व डिजाइन का काम हो जाएगा और अगले साल से इसे शुरू करने का प्लान है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वंदे मेट्रो 125 से 130 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी। इसका डिजाइन मुंबई सब-अर्बन की तर्ज पर होगा और इसमें टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होगी।
वंदे मेट्रो ट्रेन 1950 और 1960 में डिजाइन किए गए कई ट्रेनों को रिप्लेस करेगी। हालांकि अभी इसके डिजाइन से पर्दा नहीं हटा है, पर माना जा रहा है कि इसमें सुविधाएं कमोबेश वंदे भारत जैसी ही होंगी। इंजन पूरी तरह हाइड्रोजन बेस्ड होगा, जिसके कारण प्रदूषण जीरो होगा। इसी तरह वंदे भारत ट्रेन की तरह आधुनिक ब्रेक सिस्टम, रेड सिग्नल ब्रेक करने से रोकने के लिए कवच सेफ्टी सिस्टम, आॅटोमेटिक डोर, फायर सेंसर, जीपीएस, एलईडी स्क्रीन उपलब्ध होगी, जो यात्रियों को अगले स्टेशन के बारे में पहले ही सूचित कर देगा। इस ट्रेन का किराया बेहद कम होगा, ताकि गरीब और मध्यम वर्ग के लोग भी सफर कर सकें।
रेल मंत्री ने कहा, 10 साल पहले हर दिन 4 किलोमीटर नए ट्रैक बनते थे। आज 12 किलोमीटर हर दिन नए ट्रैक बिछाए जा रहे हैं। अगले साल इसे 16‘े तक लेकर जाएंगे। कई दशकों की कमियों को 8 साल में पूरा करने की कोशिश की है। इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत को पूरा करने से ही डिमांड और सप्लाई की खाई घटेगी। इसके बाद ही नो वेटिंग को लेकर कुछ कहा जा सकता है।
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अब हरियाणा के सोनीपत रेल कोच फैक्ट्री में भी वंदे भारत ट्रेन तैयार की जाएगी। इसके अलावा महाराष्ट्र के लातूर व उत्तर प्रदेश के रायबरेली कोच फैक्ट्री में भी इस ट्रेन का निर्माण किया जाएगा, ताकि हर सप्ताह दो वंदे भारत ट्रेन बनाई जा सकें। बता दें कि इससे केवल चेन्नई रेल कोच फैक्ट्री में ही वंदे भारत ट्रेन बन रही थी।
यह भी पढ़ें –Union Budget 2023: विपक्ष के हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही स्थगित
यह भी पढ़ें – General Budget 2023-24 Updates: युवाओं व महिलाओं को बड़ी सौगात, रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट
Connect With Us: Twitter Facebook
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…