Vande Bharat Express Accident : वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई गाय, ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

0
722
Vande Bharat Express Accident

आज समाज डिजिटल, Vande Bharat Express Accident : भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। 180 प्रतिकिलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाले इस ट्रेन के आगे फिर से जानवर टकराने का मामले आया है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना गुजरात के वलसाड़ में अतुल रेलवे स्टेशन पर हुई, जब वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन के सामने एक गाय आ गई। गाय के टकराने से वंदे भारत एक्सप्रेस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और ट्रेन में पानी की आपूर्ति में रुकावट आ गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना के बाद कुछ देर तक ट्रेन को रोकने के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

भारतीय रेलवे ने दी जानकारी

इसकी जानकारी देते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्वीट कर बताया, मुंबई सेंट्रल डिवीजन के अतुल के पास आज सुबह 8.17 बजे वंदे भारत ट्रेन गुजरने के साथ मवेशी भगाने की घटना हुई। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर की ओर जा रही थी। तभी ट्रेन से गाय टकरा गुई। घटना के बाद ट्रेन को करीब 15 मिनट तक रोके रखा गया। सूचना के बाद रेल विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

पहले भी कई बार जानवर आ चुके ट्रेन के आगे

गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन के साथ जानवर टकराने की यह तीसरी घटना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी हाल ही में देश को तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। इससे पहले 7 अक्टूबर 2022 को ये हाई स्पीड ट्रेन गांधीनगर से मुंबई की यात्रा के दौरान आणंद स्टेशन पर एक गाय से टकराई थी और ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके 2 दिन पहले ही ये ट्रेन अहमदाबाद के पास वाटवा में चार भैसों से टकारई थी।

ट्रेन के आगे के हिस्से को नुकसान पहुंचा था। 6 अक्टूबर को मवेशियों के साथ वंदे भारत की टक्कर में वंदे भारत के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे मुंबई सेंट्रल कोचिंग केयर सेंटर में ठीक कर दोबारा चला गया था। हादसों के बाद वंदे भारत ट्रेन के रास्ते में आने वाली भैंसों के अज्ञात मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़ें :  कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एनसीबी ने दायर की 200 पन्नों की चार्जशीट

ये भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक का दूसरा दिन : विदेश मंत्री जयशंकर बोले- इंटरनेट का इस्तेमाल समाज को अस्थिर करने में कर रहे आतंकवादी

ये भी पढ़ें :  राम रहीम की पैरोल रद्द करने की मांग, नोटिस में लिखा- ऐसा लग रहा है जैसे हरियाणा सरकार राम रहीम को दुलार रही

ये भी पढ़ें : मोदश्रम मंदिर में आज होगा अन्नकूट प्रसाद का भंडारा

Connect With Us: Twitter Facebook