नई दिल्ली। पश्चिम बिहार मेंदरिंदगी का शिकार हुई 12 वर्षीय बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। वह दिल्ली के एम्स में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण उसेन्यूरोसर्जरी आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। एम्स के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की हालत नाजुक बनी है इसलिए उसे फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया हैऔर उसकी प्लेटलेट काउंट कम है। पहले उ सके प्लेटलेट काउंट में सुधार होगा तभी उसे न्यूरो सर्जरी केलिए लेजाया जाएगा। बता दें मंगलवार को बच्ची के साथ बर्बरता की गई। बाद में उसे जान से भी मारने की कोशिश की गई। घटना के बाद गंभीर हालत में उसे संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया गया, जहां वह अब भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। पश्चिम बिहार इलाके में जिस समय बारह वर्षीय बच्ची के साथ बर्बरता हुई उसके माता पिता घर पर मौजूद नहीं थे। बच्ची को देखने के लिए दिल्ली के सीएम एम्स पहुंचे और उन्होंने बच्ची केपरिजनों को दस लाख रुपए की सहायता राशि देने का भी एलन किया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार आरोपी के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित करेगी।