Van Mahotsav Celebrated in Girls PG College Siwah : चौधरी देवी लाल मेमोरियल कन्या पीजी महाविद्यालय सिवाह में मनाया वन महोत्सव

0
287
Van Mahotsav Celebrated in Girls PG College Siwah
Van Mahotsav Celebrated in Girls PG College Siwah
Aaj Samaj (आज समाज),Van Mahotsav Celebrated in Girls PG College Siwah,पानीपत : चौधरी देवी लाल मेमोरियल कन्या पीजी महाविद्यालय सिवाह में 1 जुलाई से 17 जुलाई तक वन महोत्सव मनाया गया, जिसके अंतर्गत छात्राओं ने अपने आसपास पौधारोपण किया। सभी एन एन एस छात्राओं ने कम से कम एक पौधा रोपित करने का संकल्प लिया। इस दौरान एनएसएस इकाई की छात्राओं ने कॉलेज कैंपस में भी पौधारोपण किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रधान देवेंद्र सिंह कादियान ने छात्राओं को पौधारोपण में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए शुभकामना दी।

प्रकृति को जिंदा रखने के लिए पेड़ को बचाना ही पड़ेगा

कॉलेज जर्नल सेक्रेटरी लाल सिंह कादियान में छात्राओं की पौधारोपण में भाग लेने के लिए सराहना की। इंचार्ज प्रिंसिपल डॉ सुमन लता ने छात्राओं को संदेश दिया कि प्रकृति को जिंदा रखने के लिए पेड़ को बचाना ही पड़ेगा। प्रकृति की तरफ से धरती माता को दिया गया ये सबसे अनमोल तोहफा है। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर पूनम कादियान ने छात्राओं को बताया कि धरती पर जो बारिश होती है पेड़ उसका एक स्रोत होती है। हमें पेड़ों का आभार प्रकट करना चाहिए आभार प्रकट करने के लिए हमें हमेशा पेड़ों को संरक्षित करना चाहिए और अपने जीवन में पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। इस अवसर पर उर्मिला, पूनम मलिक, अनीता, मूर्ति ने पौधारोपण में सहयोग किया।