पानीपत: वैन और ट्रॉली की टक्कर, परिवार से 3 की मौत : Van And Trolley Collide In Panipat

0
345
Van And Trolley Collide In Panipat
Van And Trolley Collide In Panipat

Van And Trolley Collide In Panipat

आज समाज डिजिटल, पानीपत
Van And Trolley Collide In Panipat : टेक्सटाइल नगरी पानीपत में सुबह एक सड़क हादसा हुआ। इसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। 4 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। हादसा सुबह करीब साढ़े 6 बजे धुंध की वजह से हुआ। परिवार के सभी लोग चुलकाना खाटू धाम पर बाबा खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे थे। परिवार के सभी सदस्य ईको कार में सवार थे।

Also Read : आईटीआई कॉलेज में आयोजित किया गया सेमिनार Seminar At ITI College

हादसे का शिकार हुए लोग जींद के Collide In Panipat

हादसे में मरने वालों की पहचान विकास (19) पुत्र राजकुमार निवासी कालवा जिला जींद, सचिन (24) पुत्र सज्जन निवासी पिल्लूखेड़ा मांडी जिला जींद, सुशील (26) पुत्र रामनिवास निवासी पिल्लूखेड़ा जिला जींद के रूप में हुई है। वहीं साक्षी (06) पुत्री सुशील निवासी पिल्लूखेड़ा जिला जींद, सोमदत्त (25) निवासी कालवा जिला जींद, विक्रम (20) पुत्र रणबीर निवासी पिल्लूखेड़ा जिला जींद, रुपेंद्र (16) पुत्र संदीप निवासी पिल्लूखेड़ा जिला जींद इस हादसे में घायल हो गए।

सुबह पांच बजे लौट रहे थे घर

मृतकों के परिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ जींद से रात 1 बजे पानीपत समालखा स्थित चुलकाना धाम दर्शन करने के लिए निकले थे। पूजा करके अलसुबह 5 बजे जींद लौट रहे थे। तभी अहर गांव के पास सामने से आ रही ईंटों से भरी ट्रॉली ने ईको वैन को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में वैन में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Van And Trolley Collide In Panipat

Also Read : जलघरों की सफाई करने के लिए एक कार्य योजना तैयार करें अधिकारी: दुष्यंत चौटाला Statement of Dushyant Chautala

Also Read : व्यापार के साथ समाज के लिए नेक कार्य कर रहा है जिला व्यापार मंडल पठानकोट : अश्वनी शर्मा Statement of Ashwani Sharma