Himachal News : अमृतसर के लिए हिमाचल से रवाना होगी वाल्मीकि तीर्थ शोभायात्रा

0
122
अमृतसर के लिए हिमाचल से रवाना होगी वाल्मीकि तीर्थ शोभायात्रा
अमृतसर के लिए हिमाचल से रवाना होगी वाल्मीकि तीर्थ शोभायात्रा
Himachal News (आज समाज)मनाली। वाल्मीकि समाज अमृतसर के लिए हिमाचल से पहली बार एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन कर रहा है। वाल्मीकि तीर्थ यात्रा को लेकर मनाली में वाल्मीकि समाज के सभी  जिला अध्यक्षों एवं वाल्मीकि तीर्थ के धर्मगुरु बाबा बाल योगी प्रकट नाथ द्वारा पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल से वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर आने वाले इस धार्मिक यात्रा के पहुंचने पर अमृतसर में पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत किया जाएगा।

वाल्मीकि समाज मनाली के प्रचारक लकी तेजी ने बताया कि 5 अक्टूबर को हिमाचल के मनाली से शुरू होने वाली विशाल तीर्थ शोभायात्रा कुल्लू, मंडी , बिलासपुर कीरतपुर से होते हुए अमृतसर पहुंचेगी । उन्होंने बताया कि पहले बार आयोजित होने वाली इस यात्रा में जगह जगह लोग जुड़ते जायेंगे और अमृतसर पहुंच कर वाल्मीकि तीर्थ में ऋषि वाल्मीकि का आशीर्वाद लेंगे । इस अवसर पर मनाली वाल्मीकि समाज के प्रधान प्रदीप गिल मुख्य संयोजक विजय दानव भी उपस्थित रहे ।