पानीपत। वार्ड 7 वीर भवन चुंगी के पास हत्ता मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती के प्रमुख लोगों ने पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज का पटका पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राकेश पप्पी, राजीव सन्नी लिडलान ने अनुग्रह भाव से कहा कि हमारे हत्था मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती के स्वामित्व में लगभग एक एकड़ जमीन है, जो विकास ना होने के कारण इस जमीन पर गंदगी फैली हुई थी, लेकिन प्रमोद विज विधायक ने महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक भवन के लिए 50 लाख की ग्रांट मंजूर की। जिस का ईद के दिन लेंटर आ गया था। सो कृतज्ञ भाव में समाज के प्रमुख लोगों ने विधायक कार्यालय जाकर उन्हें सम्मानित किया।
प्रमोद विज जैसा विधायक बार-बार चुना जाना चाहिए
इस अवसर पर राकेश पप्पी ने कहा कि प्रमोद विज जैसा विधायक बार-बार चुना जाना चाहिए। इस मौका पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्राण रत्नाकर राकी गहलोत, राजेंद्र तुषामड, राकेश पप्पी, हरीश चौधरी, विकास, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। गौरतलब है कि महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक भवन एक विशाल हॉल के रूप में निर्मित हुआ है। जो राजीव कॉलोनी 7,8 10 वार्ड व कुटानी रोड पर रहने वाली आबादी के लिए एक शानदार उपहार है। मध्यमवर्ग व निम्न मध्यम वर्ग के लिए यह भवन एक सौगात के रूप में जनता को मिला है । जिसको लेकर वाल्मीकि समाज में खुशी व अनुग्रह भाव व्याप्त है।