Valmiki community Karnal: हरियाणा के बाद देश की राजनीति के लिए कमल खिलाएंगे मनोहर लाल : आजाद सिंह

0
235
वाल्मीकि समाज
वाल्मीकि समाज

Aaj Samaj (आज समाज), Valmiki community Karnal, प्रवीण वालिया, करनाल, 15 मार्च :
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भारतीय जनता पार्टी का करनाल लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाए जाने पर वाल्मीकि समाज के लोगों बेहद खुशी का माहौल है।

वाल्मीकि समाज के लोगों ने एक-एक वोट मनोहर को देने का दिया आश्वासन

वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि करनाल और पानीपत जिला के हर गांव गली मोहल्ले में बसे वाल्मीकि समाज के लोगों का एक-एक वोट मनोहर लाल की जीत के लिए डाला जाएगा। वाल्मीकि समाज के लोगों ने आश्वासन दिया है कि करनाल लोकसभा की सीट को सबसे ज्यादा मतों से जीत कर देने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे।

यह आश्वासन वाल्मीकि समाज के लोगों ने आज शाम शहर के बसंत बिहार क्षेत्र में आयोजित एक बैठक में हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरपर्सन आजाद सिंह को दिया। इस अवसर पर वाइस चेयरपर्सन आजाद सिंह ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिल में पूरे हरियाणा के लोगों के लिए विशेष तड़प है। उन्होंने अपने शासनकाल में वंचित समाज के लिए और हरियाणा के विकास के लिए दिन रात जुटकर मेहनत की है। पूरा हरियाणा उनके शासन में नई चमक के साथ उभरकर देश के सभी राज्यों में विशेष पहचान बनाने में आगे रहा है। मामला गरीब का हो, किसान का हो, व्यापारी का हो, मजदूर का हो, अधिकारी का हो या फिर महिलाओं के सशक्तिकरण का हो। मनोहर लाल ने हर क्षेत्र में हरियाणा की तरक्की को हमेशा बढ़ाया है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा की राजनीति में बड़े नाम के तौर चौथे लाल है। लोकसभा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद हरियाणा के लोगों के घर-घर में नई उमंग, नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ कहा जा रहा है कि हरियाणा के मनोहर लाल अब देश की राजनीति में भी मनोहर इतिहास रचने जा रहे है। इससे हरियाणा का मान और बढ़ेगा। इस अवसर पर कुंजपुरा मंडल के अध्यक्ष कर्मबीर कल्याण, नंदराम, कृष्ण कुमार, सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर भाल सिंह, निर्मल कल्याण, प्रवीन कौर, डॉ. कमल, कर्मबीर मचल, अमित सौदा, जयकुमार सौदा सहित काफी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Women And Child Development Department : मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के तहत अब दूसरा बच्चा लडक़ा होने पर मिलेगी पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता : डीपीओ

यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने ली अधिकारियों की बैठक