Aaj Samaj (आज समाज), Valgeist School, रोहतक, 17 अगस्त :
स्थानीय तिलक नगर में स्थित वैलजिस्ट स्कूल में धूमधाम से बनाया गया स्वतंत्रता दिवस। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड कृष्ण चन्द्र खरब ने ध्वजारोपण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण खरब ने कहा कि भारत का स्वतंत्रता दिवस सिर्फ अंग्रजों से प्राप्त हुई हमारी आजादी को ही नहीं दर्शाता है बल्कि यह हमारे देश की उस क्षमता और शक्ति को भी दिखाता है जिसमें लोगों ने साथ मिलकर आजादी जैसे चुनैतीपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त किया।
इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका डॉ. जगवंती राठी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देकर अपने भाषण की शुरूआत की और कहा कि आज हम यहाँ पर अपने देश का स्वतंत्रता दिवस मनाने के उपलक्ष में एकत्रित हुए है।
यह दिन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम उन स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करते है जिन्होंने हमारे देश को स्वतंत्र कराने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि हमें सभी शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद रखते हुए और अपने राष्ट्र के सम्मान को बनाये रखने का प्रण लेना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती सन्तोष पुनिया और तनूजा लूथरा ने बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान व गणित प्रदर्शनी का अवलोकन किया व बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना की। विभिन्न कक्षओं के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें हरियाणवी नृत्य व रागणी, राधा कृष्ण नृत्य व देशप्रेम से ओतप्रोत गीत सुनाकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर मुकेश, सीमा, सुकेश, रजनी, नीतू, मोनिका, वैशाली, परवीन, सरोज आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही