Valentine Day Special Beauty Tips वैलेंटाइन डे के दिन खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो फॉलो करें ये ब्यूटी टिप्स

0
650
Valentine Day Special Beauty Tips

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Valentine Day Special Beauty Tips : वैलेंटाइन डे के दिन सजने संवरने और खूबसूरत दिखने का शौक लड़कियों में खासतौर पर होता है। खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ खूबसूरत लिबास ही काफी नहीं है बल्कि आपका मेकअप भी मायने रखता है। इस दिन कपल्स एक दूसरे को  को गिफ्ट्स देते हैं। वैलेंटाइन डे से पहले ही लड़कियां इस खास दिन की तैयारियां शुरू कर देती हैं।

हर लड़की चाहती है कि वो इतनी खूबसूरत दिखे कि उसका पार्टनर उससे नज़रें ना हटा पाए। ऐसे में अगर आप भी खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए मेकअप करने की सोच रही हैं तो कुछ खास टिप्स को अपनाएं ताकि आपका मेकअप पुता हुआ नहीं दिखे बल्कि खूबसूरत दिखे।

Read Also : Mutual Fund Sip For Child अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इस स्कीम में करें निवेश, 7 साल में मिलेंगे 50 लाख रुपये

गुलाब जल से चेहरा इस्तेमाल करें (Beauty Tips)

Valentine Day Special Beauty Tips

Valentine Day Special Beauty Tips : गुलाब जल एक प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट होता है, जिसे आप टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। टोनिंग त्वचा के लिए बेहद ज़रूरी होती है। वैलेंटाइन पर तैयार होने से पहले रुई को गुलाबजल में डिप करके फ्रिज में 15-20 मिनट के लिए रख दें। अब इसे अपने गालों पर लगाकर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में अप्लाई करें। इससे आपके चेहरे पर जमा गंदगी हटेगी और आपकी स्किन ग्लोइंग बनेगी।

स्क्रब व  फेशियल जरूर करें (Beauty Tips In Hindi)

Valentine Day Special Beauty Tip

वैलेंटाइन डेट पर जाने से पहले फेशियल स्क्रब जरूर करें। फेशियल स्क्रब (facial scrub) आपकी त्वचा को सुंदर, जवां, सॉफ्ट तो बनाता ही हैं, और साथ-साथ उसमे ग्लो भी लाता है। इससे आपके चेहरे पर जमा डेड स्किन हटती है और आपकी त्वचा में निखार आता है। इसके लिए दो चम्मच अखरोट के पाउडर में एक चम्मच शहद ,एक चम्मच दही डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर इसको फेस पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें।  10-15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।

पिंपल के लिए आइस पैक इस्तेमाल करें (Valentine Day Special Beauty Tips)

अगर आपके चेहरे पर पिंपल निकल आया है तो इसके लिए आप पिंपल पर आइस पैक लगा सकती हैं। इससे सूजन और दर्द कम करने में मदद मिलती है। इसके लिए किसी नरम कपड़े या टिश्यू में बर्फ के टुकड़े लपेटें और होठों पर लगाएं। इसके अलावा आप पिंपल पर चंदन का लेप भी लगा सकती हैं।

फेस पैक का इस्तेमाल करें  (Valentine Day Special Beauty Tips In Hindi)

अगर आप वैलेंटाइन डे पर इंस्टेंट ग्लो पाना चाहती हैं तो इसके लिए फेसपैक का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप घर पर दूध और ओटमील से बना फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। दूध नींबू और ओटमील के फेसपैक से आपका फेस ग्लो करने लगेगा।  इस फेसपैक को बनाने के लिए दो चम्मच उबले ओट्स, चार चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच दूध मिला लें। इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगा लें। 20 से 25 मिनट बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग बनेगी।

Read Also :  Bread Pizza Roll Recipe बच्चों के लिए घर पर बनाएं, ऐसे मज़ेदार ब्रेड पिज्जा रोल रेसिपी

Connect With Us : TwitterFacebook