आईबी पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए वेलेडिक्ट्री फंक्शन का आयोजन
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में इंग्लिश कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के विद्यार्थियों हेतु वेलेडिक्ट्री फंक्शन का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ कॉलेज प्रबंधन समिति के महासचिव एलएन मिगलानी व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर नीलम दहिया व कमेटी के अन्य सदस्यों द्वारा किया गया। महाविद्यालय द्वारा यह कोर्स कर्टिना स्टडी वीजा के संयुक्त तत्वाधान में कराया गया। समापन समारोह का मुख्य उद्देश्य कोर्स उपरांत विद्यार्थियों को कोर्स सर्टिफिकेट प्रदान करना था।
सर्टिफिकेट कोर्स में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया
इस कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को कक्षा पाठ्यक्रम के साथ-साथ इस प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया तथा विद्यार्थियों को स्किल्स की महत्ता के बारे में बताया। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के इस दौर में भी महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के समुचित विकास को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के विभिन्न स्किल कोर्सेज ऑनलाइन मोड में आयोजित किए गए। कोर्स संयोजिका प्रो. नीलम दहिया द्वारा विद्यार्थियों को उनके भावी कैरियर हेतु इन सर्टिफिकेट कोर्सेज के महत्व के बारे में बताया गया। प्रो. नीलम दहिया ने आधुनिक समय में प्रभावी कम्युनिकेशन स्किल एवं अंग्रेजी भाषा के ज्ञान की अति आवश्यकता पर जोर दिया। कोर्स मेंटोर प्रो. साक्षी गुप्ता ने नयी शिक्षा नीति के बारे में बताते हुए अंग्रेजी भाषा की अनिवार्यता का जिक्र किया।
मंच का संचालन प्रो. रेखा शर्मा द्वारा किया गया
कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्षा डॉ. मधु शर्मा ने सभी को सफल समापन के लिए बधाई दी तथा इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित करते रहने के लिए प्रेरित किया। कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रो. अजय पाल सिंह एवं डॉ. निधि मल्होत्रा ने सभी को कार्यक्रम में उपस्थित रहने तथा सफल समापन में योगदान हेतु धन्यवाद किया। मंच का संचालन प्रो. रेखा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का तकनीकी कार्यभार प्रो. विनय भारती तथा प्रो. सुखजिंदर एवं लिपिक ममता द्वारा संभाला गया। इस अवसर पर प्रो. पवन कुमार, डॉ. विनय वधवा, प्रो. सोनल, प्रो. शीला मलिक, प्रो. रेखा शर्मा एवं अंग्रेजी विभाग के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।