नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने सोमवार को छात्र वज्रांस माधव को बुक्का देकर सम्मानित किया । इस दौरान प्राचार्य ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए यह बताया कि यदि सभी मन लगाकर के पढ़ाई करेंगे तो अन्य विद्यार्थियों का भी इसी प्रकार नेट या जेआरएफ हो सकता है। यदि उचित मेहनत करते रहेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब सफलता आपके कदमों में होगी।
इस अवसर पर हिंदी विभाग ने छात्र का किया सम्मान
उक्त छात्र ने अभी हाल ही में हिंदी में नेट जेआरएफ करके अपना, अपने महाविद्यालय का एवं इलाके का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर हिंदी विभाग ने छात्र का सम्मान किया तथा विद्यार्थियों से रूबरू करवाया गया। इस अवसर पर वज्रांस ने अन्य विद्यार्थियों से भी यह अपील की कि यदि वे मन लगाकर मेहनत करेंगे तो केवल 6 महीने की मेहनत से उनका नेट जेआरएफ का पेपर क्लियर हो सकता है। छात्र ने हिंदी विभाग के सभी प्रोफेसर का धन्यवाद भी किया कि उन्होंने उसे उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जिसकी बदौलत उसे यह फल प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें : क्या आप भी छाती में जमे कफ से हैं परेशान? तो ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे निजात
यह भी पढ़ें : ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत: विनोद शर्मा
यह भी पढ़ें : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने विज के साथ टी ग्रुप में ली चाय की चुस्की, जाना स्वास्थ्य का हाल
Connect With Us: Twitter Facebook