Vaishya Sankalp Yatra : वैश्य संकल्प यात्रा हेतु जींद में 1 अक्टूबर को होगा हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन

0
220
प्रदेश महामंत्री उमा गोयल व संतोष जैन का अभिनंदन करते महेंद्रगढ़ की महिला अध्यक्ष व अन्य महिलाएं
प्रदेश महामंत्री उमा गोयल व संतोष जैन का अभिनंदन करते महेंद्रगढ़ की महिला अध्यक्ष व अन्य महिलाएं
  •  प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई ने महेंद्रगढ़ आकर महिलाओं को दिया निमंत्रण

Aaj Samaj (आज समाज),Vaishya Sankalp Yatra, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: जींद में 1 अक्टूबर को होने वाली वैश्य संकल्प यात्रा के हेतु हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की प्रदेश महामंत्री उमा गोयल व संतोष जैन ने महेंद्रगढ़ आकर महिलाओं को जींद में आने का आमंत्रण दिया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैश्य समाज ही एक ऐसी संस्था है जो विभिन्न घटकों को एक मंच पर लाकर राजनीतिक सहभागिता सामाजिक आर्थिक सुरक्षा एवं समाज के जरूरतमंद परिवारों की मदद कर समाज की सांगठनिक क्षमता बढ़ाकर सशक्तिकरण लाने के लिए प्रयासरत है।

इस दौरान महेंद्रगढ़ से महिला अध्यक्ष अर्चना मेहता महामंत्री रीना गर्ग व उपस्थित कार्यकारिणी की सदस्य सोनिया जिंदल, सरिता मेहता, सोनिया गोयल, ललित गोयल, इंदिरा मित्तल, पुष्पा मेहता, संतोष खेड़ी वाले, सुनीता खेड़ी वाले, सरिता प्रदीप मेहता आदि सभी महिला सदस्यों ने काफी संख्या में जींद पहुंचने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े  : Public Dialogue Program : गरीबों के लिये जितनी अधिक योजनायें, समाज उतना ही सुखी : सीएम मनोहर लाल 

यह भी पढ़े  : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook