Vaishya Sankalp Rally : जींद में 1 अक्तूबर को होने वाली वैश्य संकल्प रैली में बढ़ चढ़ कर भाग ले : राजीव जैन

0
228
Vaishya Sankalp Rally
Vaishya Sankalp Rally
  • करनाल व घरोंडा में मोटर साईकिलो के बड़े काफिले से हुआ वैश्य चेतना यात्रा का स्वागत

Aaj Samaj (आज समाज),Vaishya Sankalp Rally,प्रवीण वालिया, करनाल 17 सितम्बर: 15 सितम्बर को पंचकुला से शुरू हुई वैश्य चेतना मोटर साइकिल चेतना यात्रा को इंद्री मोड़ से 2 पहिया वाहनो के लम्बे क़ाफ़िले के साथ महाराजा अग्रसेन चौक तक लाया गया तत्पश्चात अग्रसेन चौक पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। मेयर रेणुबाला गुप्ता, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुशील गुप्ता एवम् नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण गर्ग के नेतृत्व में सैकड़ों बंधुओ ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शहर में दर्जन भर स्थानों पर पुष्प वर्षा के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

करनाल से पूर्व बीडी ओवरसीज सहित नीलोखेड़ी में भी उपरोक्तनुसार ही चेयरमैन वीरेंद्र बंसल, प्रवीण गुप्ता, विनोद गोयल, संजय गोयल, कृष्ण गोयल, बृजमोहन गर्ग, वीरेंद्र बंसल, राजीव गुप्ता, पियूष बंसल, मोंटू बंसल, विमल गुप्ता, पवन गर्ग, हर्षित गर्ग, सुशील गुप्ता अमित बंसल, हिमांशु बंसल, प्रिंस बंसल, सतीश गुप्ता, अमित गोयल, अनिल गुप्ता, राकेश गुप्ता ने चेतना यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।

इसी तरह घरोंडा टोल टैक्स पर सैकडो युवक अपने वाहनों के साथ स्वागत के लिए तैयार खड़े थे और यात्रा घरोंडा के विभिन्न बाजारो से होती हुई रेलवे रोड स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पहुँची जहाँ नगर परिषद के चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता ने वैश्य समाज के बंधुओं के साथ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वैश्य संकल्प रैली में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। 11 दिवसीय वैश्य चेतना यात्रा प्रदेश प्रदेश के सभी सभी शहरों में समाज के बंधुओ में राजनैतिक, सामाजिक एवम् महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतो का प्रसार करने का काम करेगी। युवा वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मुनीश गोयल, युवा महामंत्री राहुल गर्ग, लक्की सिंगला व ललित महाजन के नेतृत्व में चल रही मोटर साइकिल यात्रा का समापन 25 सितम्बर को सिरसा में होगा।

यात्रा में महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री प्रवीण बंसल, सहित कृष्ण मित्तल, सन्नी गुप्ता, मोहित गोयल, कीर्ति गर्ग, सतीश बिंदल, संदीप गर्ग, अंकुर गोयल, दीपक अग्रवाल, हरीश गुप्ता, रमेश मित्तल, मोहित गुप्ता लगातार यात्रा में साथ साथ चल रहे है।

चेतना यात्रा में विशेष मार्गदर्शन दे रहे व लगातार साथ चल रहे मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे एवम् महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज राजनैतिक रूप से पिछड़ता जा रहा है और आगामी चुनावों में वैश्य समाज बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। 1अक्टूबर को जींद में आयोजित होने वाली वैश्य संकल्प रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील करते हुए राजीव जैन ने कहा कि जब तक लोकसभा राज्यसभा में कम से कम एक सदस्य व विधानसभा में 15 विधायक चुनकर नही जायेंगे तब तक हमें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए यूं ही गिड़गिड़ाना पड़ेगा।

आयोजन पहली बार महासम्मेलन के अलावा अग्रोहा विकास ट्रस्ट व अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन संयुक्त रूप से कर रहे हैं। यात्रा में महाराजा अग्रसेन के 18 गोत्रों पर आधारित 18 मोटर साइकिल पर पीली टी-शर्ट पहने वैश्य युवाओं का जत्था और एक रुपया एक ईंट का संदेश देने वाली झांकी महाराजा अग्रसेन के संदेश को प्रसारित कर रही थी। कार्यक्रम में हरीश अग्रवाल, शुभम गर्ग, जयप्रकाश गुप्ता, पदमचन्द गुप्ता, गौतम जैन, आशा गोयल, जय नारायण गोयल, पंकिल गोयल, राहुल जैन सहित सैकड़ों वैश्य बंधु शामिल हुए।

यह भी पढ़े  : Paryushan Mahaparva मुक्ति मार्ग का प्रदर्शक होने से शिव प्रदाता है : प्रफुल्लप्रभाश्री

यह भी पढ़े  : Control Diabetes Tips : डायबिटीज को कण्ट्रोल करने के लिए बस सुबह खाली पेट खाएं इस चीज़ की पत्तियां

Connect With Us: Twitter Facebook