Vaishya Samaj of Kaithal : जींद की रैली में वैश्य समाज दिखाएगा अपनी ताकत : राजीव जैन

0
157
समारोह की झलकियां कैमरे की नजर से।
समारोह की झलकियां कैमरे की नजर से।
  • जींद रैली में महिलाओं सहित कैथल से सैकड़ों लोग होंगे शामिल

Aaj Samaj (आज समाज),Vaishya Samaj of Kaithal,मनोज वर्मा,कैथल: वैश्य समाज में अलख जगाने निकली वैश्य मोटर साइकिल चेतना यात्रा का शनिवार रात कैथल पहुंचने पर हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के कैथल जिला अध्यक्ष रवि सिंगला और अग्रवाल युवा सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूपेश अग्रवाल की अगुवाई में कैथल के वैश्य समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। महाराजा अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात वैश्य एकता जिंदाबाद के नारों के बीच राजीव जैन के नेतृत्व में कैथल के पूरे अग्रवाल वैश्य समाज ने संकल्प लिया गया कि 1 अक्तूबर को जींद में आयोजित होने वाली वैश्य संकल्प रैली में सैकड़ों लोग बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। इससे पूर्व यात्रा को शहर के बाहर से मोटर साइकिलो के काफिले के साथ प्रवेश करवाया गया।

उसके बाद महाराजा अग्रसेन शक्तिपीठ पर माल्यार्पण करने के समय शक्तिपीठ पर ऋषिपाल गोयल के नेतृत्व में पूरी टीम ने हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन का और जिला अध्यक्ष रवि सिंगला का अभिनंदन किया। 15 सितम्बर को पंचकुला से शुरू हुई चेतना यात्रा का उद्देश्य जींद रैली हेतु निमंत्रण देने के साथ साथ समाज में राजनैतिक चेतना जागृत करना, सामाजिक भाईचारे को मजबूत करना सहित वैश्य समाज की समस्याओं का आंकलन कर उसका समाधान करवाना है।

समारोह की झलकियां कैमरे की नजर से
समारोह की झलकियां कैमरे की नजर से

युवा वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मुनीश गोयल, युवा महामंत्री राहुल गर्ग, लक्की सिंगला व ललित महाजन के नेतृत्व में चल रही मोटर साइकिल यात्रा का समापन 25 सितम्बर को सिरसा में होगा। यात्रा में महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री प्रवीण बंसल, सहित कृष्ण मित्तल, सन्नी गुप्ता, मोहित गोयल, कीर्ति गर्ग, सतीश बिंदल, संदीप गर्ग, अंकुर गोयल, दीपक अग्रवाल, हरीश गुप्ता, रमेश मित्तल, मोहित गुप्ता लगातार यात्रा में साथ साथ चल रहे है। चेतना यात्रा में विशेष मार्गदर्शन दे रहे व लगातार साथ चल रहे मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे एवम् हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन ने यात्रा के दौरान एक निजी बैंकेट हॉल में कैथल की सभी अग्रवाल संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित स्वागत कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि रैली का आयोजन पहली बार महासम्मेलन के अलावा अग्रोहा विकास ट्रस्ट व अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन संयुक्त रूप से कर रहे हैं। जींद की ऐतिहासिक धरती पर होने वाली आयोजित होने वाली रैली में वैश्य समाज की ताकत प्रदर्शित करने के साथ साथ राजनैतिक भागीदारी बढ़ाने का प्रयास करेगी।

वैश्य समाज का संकल्प है कि 2024 के चुनाव में कम से कम 1 लोकसभा व 15 विधानसभा सदस्य चुनकर आए। मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष वरुण जैन द्वारा किया गया। यात्रा में महाराजा अग्रसेन के 18 गोत्रों पर आधारित 18 मोटर साइकिल पर पीली टी शर्ट पहने वैश्य युवाओं का जत्था और एक रुपया एक ईंट का संदेश देने वाली झांकी महाराजा अग्रसेन के संदेश को प्रसारित कर रही थी। कैथल से पहले, चेतना यात्रा का कल शाम को गुहला चीका में आधा दर्जन स्थानों पर तथा सीवन मंडी में भी वैश्य समाज के बंधुओ द्वारा स्वागत किया गया। सुबह पुंडरी के विश्राम गृह में पुष्प वर्षा एवम् ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत कर पुंडरी से यात्रा की शुरुआत हुई।

कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता सुरेश गर्ग नोच, हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष रवि सिंगला, वरिष्ठ समाजसेवी एवं आप पार्टी नेता रामप्रताप गुप्ता, नवनिर्वाचित प्रधान भूपेश अग्रवाल, अशोक गोयल, महावीर गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित खुरानिया, वरुण जैन, वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री उमेश गोयल, उपाध्यक्ष प्रवीन गर्ग, नई अनाज मंडी प्रधान रामकुमार गर्ग, ऋषिपाल गोयल, मोहन लाल गुप्ता, कृष्ण बंसल, अनीश गुप्ता, दीपक अग्रवाल, शीशपाल जिंदल, पुरुषोत्तम गर्ग, राजेश जैन व कृष्ण गर्ग सहित पुंडरी के स्वागत समारोह में अग्रवाल सभा के प्रधान अशोक बंसल, विनोद बंसल, सुनील गर्ग, सतीश बृजवाना, मनीष मित्तल, प्रभात गोयल, सुरेश गोयल, राजेंद्र गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े  : Paryushan Mahaparva मुक्ति मार्ग का प्रदर्शक होने से शिव प्रदाता है : प्रफुल्लप्रभाश्री

यह भी पढ़े  : Control Diabetes Tips : डायबिटीज को कण्ट्रोल करने के लिए बस सुबह खाली पेट खाएं इस चीज़ की पत्तियां

Connect With Us: Twitter Facebook