Vaishya Educational Institution News : शिक्षण संस्थाओ पर प्रशासक लगा राजनीति कर रही सरकार: बत्रा

0
486
Vaishya Educational Institution News

Vaishya Educational Institution News : शिक्षण संस्थाओ पर प्रशासक लगा राजनीति कर रही सरकार: बत्रा

  • विधान सभा मे उठाया वैश्य शिक्षण संस्था मे चुनाव ना करवाने क़ा मामला

संजीव कौशिक, रोहतक :

Vaishya Educational Institution News : जिले की शिक्षण संस्थाओ मे लंबे समय से लटके चुनाव को लेकर रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा ने वैश्य शिक्षण संस्था का मामला विधानसभा में उठाया और कहा वैश्य एजुकेशन सोसाइटी के चुनाव होने चाहिए उन्होने सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया उन्होने स्पष्ट तौर पर कहा की सरकार को प्रशासक ज्य़ादा रास आते है वे वे संस्थाओ मे प्रशासक लगा कर समाज व जनता की संस्थाओ पर जमे हुए है यह गलत है ।

इस मामले मे सिर्फ़ प्रशासक बने अधिकारी ही इसका चुनाव नही करवा रहे है । डिप्टी स्पीकर को सम्बोघित करते हुए विधायक ने क़ह़ा की सरकार की शिक्षण संस्थाओ मे दखलंदाज़ी बहुत ज्यादा है । (Vaishya Educational Institution News) महात्मा गांधी द्वारा वैश्य संस्था की नीव रखी गई थी ओर इस संस्था क़े सदस्य डीम्ड यूनिवर्सिटी क़ा सपना देखते है एक प्रतिनिधि मण्डल सीएम से भी मिला था लेकिन दो साल से यहा चुनाव नही करवाए जा रहे है ।

बत्रा ने आगे क़ह़ा की जाट शिक्षण संस्थाओ क़ा मामला कोर्ट मे याचिका क़े कारण लंबित है, लेकिन गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था क़े मामले मे कोई भी याचिका लंबित नही है। (Vaishya Educational Institution News) क्योकि सरकार को प्रशासक ज्यादा पसंद आते है विधानसभा मे विधायक ने मामला उठाए जाने क़े बाद आजीवन सदस्यो मे भी चर्चाओं क़ा माहौल गर्म हो गय़ा गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था मे वर्ष 2014 से चुनाव लंबित है ।

इस संस्था पर रोहतक डीसी केप्टन मनोज कुमार प्रशासक बने हुए है ओर बिना कोर्ट केस क़े भी अभी तक कोई चुनाव प्रक्रिया भी शुरू नही की है आजीवन सदस्यो क़ा मानना है कि प्रशासक लगने क़े बाद अधिकारियो को खर्च भी मिलता है इसके कारण वे चुनाव प्रक्रिया पर ध्यान नही देते व चुनाव नही करवाना चाहते है । (Vaishya Educational Institution News) वही जाट शिक्षण संस्थाओ मे आयुक्त राजीव रंजन प्रशासक बने है इससे पहले पांच आयुक्त बदल भी चुके हैl

Also Read : भ्रष्टाचार के मामले में मेरा कोई सगा नही, दोषी नहीं बख्शा जाएगा